सहरसाः बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तरकटैया बाजार का है जहां दुकान में नास्ता करने के बाद दुकानदार की ओर से रुपये मांगे जाने पर दबंग अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले में नास्ता दुकानदार और उसका भतीजा घायल हो गया. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने सत्तर कटैया से बिहरा जाने वाली NH327E को जामकर प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आये. घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की ओर से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वासन के बाद दुकानदारों ने जाम को समाप्त किया.
ये भी पढ़ें- मोबाइल देने से इनकार करने पर पटना में मूंगफली विक्रेता को मारी गोली
इसी बीच पुलिस ने घायल दुकानदार और उसके भतीजे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. ज्ञात हो कि इलाके में आये दिन इस तरह की आपराधिक घटनाएं होते रहती है.
ये भी पढ़ें- Gaya News: खूंखार आतंकी को पकड़ने वाले अनुराग बच्चों को दे रहे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
बिहरा थाना अध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि सत्तर कटैया बाजार में अपराधियों ने नाश्ता करने के बाद पैसे मांगे जाने पर श्रवण कुमार और उनके परिजन सन्नी कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. पीड़ित परिजनों के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-पटना में कोरोना के 1010 नए केस, राजधानी में एक्टिव मरिजों की संख्या अब 10346
दुकानदारों ने बताया कि इलाके में अपराधियों का मनबल इस कदर बढ़ गया है, मानो उसे पुलिस प्रशासन या कानून व्यवस्था का डर ही न हो. अपराधी 100-50 रुपये के लिए लोगों पर हमला कर रहे हैं. बड़ी राशि होने पर तो अपराधी लोगों की हत्या तक कर दे रहे हैं. हत्या के बाद प्राथमिकी, पोस्टमार्टम और ट्रायल में पीड़ित के परिजनों की जिंदगी तबाह हो जाता है. दुकानदारों ने आगे कहा कि इसके बाद भी अपराधियों को सजा मिलेगी या नहीं यह कहना मुश्किल है. ज्यातर मामलों में तो सबूत और गवाह के चक्कर में अपराधियों को सजा नहीं मिल पाती है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP