सहरसा: बिहार के सहरसा में बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मारकर घायल कर दिया. बुजुर्ग अपने दामाद के दाह संस्कार से लौट रहा था. घटना शहर के डीबी रोड की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां बुजुर्ग का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- पटना में बुजुर्ग को मारी गोली, परिजन बोले- अपनो ने दिया घाव
लूट के दौरान बुजुर्ग को मारी गोली: घायल की पहचान इंद्रनंद झा के रूप में की गई है. जो शहर के शिवपुरी के रहने वाले हैं. बुजुर्ग सिंचाई विभाग के सेवा निवृत कर्मी हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग पूर्णया से ट्रेन पकड़कर रात करीब एक बजे सहरसा पहुंचे थे. बारिश होने की वजह से डीबी रोड में एक के पास बुजुर्ग रूक गये. इसी दौरान वहां एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे और उनसे लूटपाट करने की कोशिश की. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गया.
निजी अस्पताल में इलाज जारी: घटना के कुछ देर बाद मौके से गुजर रही डायल 112 की टीम की नजर बुजुर्ग पर पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद परिजन मौक पर पहुंचे. वहीं, सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद स्थानीय निजी अस्पताल में बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
"रात में ये पूर्णिया से पैसेंजर ट्रेन से लौटकर सहरसा तकरीबन एक बजे पहुचे थे और रात में बारिश होने की वजह से डीबी रोड स्थित रामा इलेक्ट्रॉनिक्स के पास रुक गए थे. वहीं पर कुछ बदमाश लोग इनके साथ छीना झपटी करने की कोशिश की. जब उसका विरोध किया तो पीठ में गोली मारकर मोबाइल छीनकर भाग गया."- आशुतोष झा, घायल का बेटा
बदमाशों ने गोली मारकर लूटा मोबाइल: जख्मी के बेटे के दोस्त अशरफ अली की मानें तो जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. घटना तकरीबन एक बजे के आस-पास की है. ट्रैन से पूर्णिया से सहरसा स्टेशन लौटे रहे थे, उसके बाद बारिश की वजह से रास्ते में वो रुक गए. उसी दौरान बदमाश उनसे मोबाइल लूटने लगा, जिसके बाद उन्होंने विरोध किया. तभी बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. प्रशासन के द्वारा तकरीबन ढाई बजे सूचना दिया गया. उसके बाद हमलोग सदर अस्पताल आए.
"घटना की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. बहुत जल्द घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- सुधाकर कुमार, सदर थाना अध्यक्ष