सहरसा: बिहार के सहरसा में लड़की से छेड़खानी का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध कर रही लड़की और उसके भाई के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की गई है. मारपीट में दोनों भाई-बहन जख्मी हो गए हैं. जिसके बाद लड़की ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां वो इलाजरत हैं.
नाबालिग से कर रहे थे छेड़खानी: वहीं जख्मी लड़की ने बताया कि उसकी बहन स्कूल से आ रही थी और वो नाबालिग है, जिसकी उम्र 15 वर्ष है. उसके साथ चार लड़के बहुत बदतमीजी कर रहे थे. जब वो उनसे पूछने गई कि आपलोग मेरी बहन के साथ ऐसे क्यों कर रहे हैं, तभी एक लड़के ने युवती पर बैट चला दिया. जिसके बाद वो अपने भाई-बहन के साथ घर आ गई. वो चारों लड़के पीछा करते हुए घर तक आ गए और घर में घुसकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें वो जख्मी हो गए.
"वो लोग मेरी नाबालिग बहन के साथ छेड़खानी कर रहे थे. जब हमने विरोध किया तो वो लोग दीवाल कूदकर घर में घुस गए और हमारे साथ मारपीट करने लगे. वो लोग छह की संख्या में थे. मारपीट करने से हमलोग जख्मी हो गए, जिसके बाद 112 नंबर पर डायल किया तो पुलिस आयी और हमलोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है."-पीड़िता
घर में घुसरकर बदमाशों ने की मारपीट: वहीं लड़की के पिता ने बताया कि "मेरी नाबालिग लड़की स्कूल से पढ़कर आ रही थी. उसके साथ चार लड़के बदतमीजी करने लगे. मेरी बड़ी बेटी ने जब इसका वीडियो बना लिया तो उसके बाद घर वो लोग घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी. उन लड़कों ने मेरी बेटी का मोबाइल छीन लिया साथ ही 3000 रुपया भी ले लिया है."
पुलिस कर रही है आगे की कार्रवाई: वहीं 112 नंबर की गाड़ी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी चितरंजन कुमार ने इस घटना को लेकर बताया कि "मामले की सूचना मिलते ही हमलोग घटनास्थल पर पहुंच गए थे. जहां रूम के अंदर घुसरकर तीन बच्चियों और एक लड़के के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई थी. हमने सभी जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. उसके बाद सदर थाने को सूचना दी है, आगे की कार्रवाई सदर थाना करेगा."
पढ़ें-
मधेपुरा: उद्घाटन से पहले ही कर्पूरी मेडिकल कॉलेज पर छात्रों ने लगाया ये आरोप, जमकर की नारेबाजी