सहरसा: जिले के सदर अस्पताल में लोग अपनी बीमारी का इलाज कराने दूर-दूर से आते हैं. लेकिन अगर वही अस्पताल शराबियों का अड्डा बन जाए तो क्या कहेंगे. दरअसल सहरसा के सदर अस्पताल में कर्मचारी,गार्ड मिलकर अस्पताल कैम्पस में शराब की पार्टी मना रहे थे. हल्ला होने पर भागने के दौरान डॉक्टर और गार्ड का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सहरसा सदर अस्पताल में शराब पार्टी: दरअसल आरोप है कि बीते शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल सहरसा में डॉ, कर्मचारी और गार्ड मिलकर सदर अस्पताल कैम्पस में शराब की पार्टी मना रहे थे. जब हल्ला हुआ तो डॉक्टर गार्ड के भागने का किसी ने वीडियो बना लिया. भागने के दौरान सदर अस्पताल में सुरक्षा में लगे गार्ड नीचे गिर पड़े. वहीं डॉक्टर साहब शराब के नशे में गाड़ी में बैठकर भाग निकले.
डॉक्टर और स्टाफ का वीडियो वायरल: इस दौरान वीडियो बना रहे शख्स से डॉक्टर के समर्थकों ने मोबाइल छीनने का प्रयत्न भी किया. हालांकि इस पूरे मामले पर सदर अस्पताल का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. वहीं बताया जाता है कि वीडियो बनाने वाले का नाम रजनीश कुमार है और जिला परिषद प्रतिनिधि है.
गिरते-परते भागे सभी: रजनीश की मानें तो एक बच्चे की तबीयत खराब थी. परिजन के द्वारा फोन आया कि बच्चे का पर्ची काटने वाला कोई नहीं है. इमरजेंसी में बिना पर्ची का कोई डॉ देखने को तैयार नहीं है. उसके बाद रजनीश अस्पताल पहुंचे तो पता चला कुछ देर पहले फिल्मी गाना बजाकर डॉ, कर्मचारी,गार्ड शराब पार्टी मना रहे थे और गाड़ी स्टार्ट कर जा रहे हैं. जब गाड़ी के पास पहुंचे तो गार्ड नशे में चूर था और गाड़ी के पास गिरते परते नजर आया.
उपाधीक्षक ने मांगा स्पष्टीकरण: वहीं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एसपी विश्वास ने बताया कि मेरे भी संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो मैंने भी देखा है. इस वीडियो से लग रहा है चिकित्सक और कर्मी नशे की हालत में रात में थे. उससे स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है.
"24 घंटे के अंदर में जबाब मांगा जा रहा है. उस समय में आप किस परिस्थिति में थे और क्यों थे, इसका जवाब सभी को देना होगा. "-डॉ एसपी विश्वास, सदर अस्पताल उपाधीक्षक
ये भी पढ़ें