ETV Bharat / state

Saharsa Crime : सहरसा में जमीन विवाद में बच्चे को गोलियों से भूना.. कंधे, जांघ और हाथों में गोली लगने से लहुलूहान - Child shot in Saharsa

बिहार के सहरसा में जमीन विवाद के चलते एक बच्चे को तीन गोली मारी गई. गनीमत रही कि बच्चा सुरक्षित है. गोली हाथ पैर और कंधे पर लगी है. पीएमसीएच में रेफर कर उसका इलाज किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2023, 3:50 PM IST

सहरसा : बिहार के सहरसा में जमीन विवाद में आरोपियों ने एक बच्चे को ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला छिप्पा टोला के वार्ड नंबर 6 का है. 12 साल के मासूम को विकास कुमार नाम के युवक और उसके साथ 4 अन्य अज्ञात साथियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसकी हालत गंभीर होती देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bettiah News: चकमा देकर तस्कर फरार, पीछे-पीछे दौड़ी पुलिस.. मौका देख लोगों ने लूट ली 87 लीटर शराब

जमीन विवाद में बच्चे को मारी गोली : मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बच्चे का नाम सत्यम कुमार है जो कि मुकेश यादव का बेटा हैु. मुकेश यादव के पिता महेन्दर यादव और रामचंदर यादव के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद चलते आ रहा था. जमीनी विवाद को लेकर ही देर रात रामचंदर यादव के पुत्र विकास कुमार और अपने अज्ञात चार पांच साथियों के साथ गोली बारी की घटना को अंजाम दिया. बच्चे को तीन गोली में एक गोली जांघ में, दूसरी गोली हाथ में आर पार हो गयी और तीसरी गोली कंधे में लगी है.


चार-पांच गोली मारी गई, तीन शरीर में लगी : वहीं जख्मी बच्चे के पिता मुकेश यादव ने बताया कि देर रात तकरीबन 1.30 बजे मेरा पुत्र सत्यम कुमार मेरे पिताजी महिन्दर यादव के साथ घर के बरामदे में सो रहा था. डेढ़ बजे रात में तीन चार अज्ञात आदमी विकास यादव पिता रामचंदर यादव हथियार से लैस होकर आया और चार पांच गोली ताबड़तोड़ चलाई. जिसमें मेरे बेटे सत्यम कुमार को तीन गोली लगी. उन्होंने ये भी कहा कि हम सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि हमलोगों की जान माल की सुरक्षा करें.

परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार : पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है. साथ ही दूसरे पक्ष द्वारा दी जा रही धमकी से भी अवगत कराया. दूसरे पक्ष के लोग अब भी धमकी भी दे रहे हैं कि तुम्हारा वंश समाप्त कर देंगे.

''घटना की सूचना मिली है. सत्यापन किया जा रहा रहा है. आगे आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी. जो भी इस घटना में शामिल होगा वो बख्शे नहीं जाएंगे.'' - रोशन कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष


सहरसा : बिहार के सहरसा में जमीन विवाद में आरोपियों ने एक बच्चे को ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला छिप्पा टोला के वार्ड नंबर 6 का है. 12 साल के मासूम को विकास कुमार नाम के युवक और उसके साथ 4 अन्य अज्ञात साथियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसकी हालत गंभीर होती देख डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bettiah News: चकमा देकर तस्कर फरार, पीछे-पीछे दौड़ी पुलिस.. मौका देख लोगों ने लूट ली 87 लीटर शराब

जमीन विवाद में बच्चे को मारी गोली : मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बच्चे का नाम सत्यम कुमार है जो कि मुकेश यादव का बेटा हैु. मुकेश यादव के पिता महेन्दर यादव और रामचंदर यादव के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद चलते आ रहा था. जमीनी विवाद को लेकर ही देर रात रामचंदर यादव के पुत्र विकास कुमार और अपने अज्ञात चार पांच साथियों के साथ गोली बारी की घटना को अंजाम दिया. बच्चे को तीन गोली में एक गोली जांघ में, दूसरी गोली हाथ में आर पार हो गयी और तीसरी गोली कंधे में लगी है.


चार-पांच गोली मारी गई, तीन शरीर में लगी : वहीं जख्मी बच्चे के पिता मुकेश यादव ने बताया कि देर रात तकरीबन 1.30 बजे मेरा पुत्र सत्यम कुमार मेरे पिताजी महिन्दर यादव के साथ घर के बरामदे में सो रहा था. डेढ़ बजे रात में तीन चार अज्ञात आदमी विकास यादव पिता रामचंदर यादव हथियार से लैस होकर आया और चार पांच गोली ताबड़तोड़ चलाई. जिसमें मेरे बेटे सत्यम कुमार को तीन गोली लगी. उन्होंने ये भी कहा कि हम सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि हमलोगों की जान माल की सुरक्षा करें.

परिजनों ने प्रशासन से लगाई गुहार : पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है. साथ ही दूसरे पक्ष द्वारा दी जा रही धमकी से भी अवगत कराया. दूसरे पक्ष के लोग अब भी धमकी भी दे रहे हैं कि तुम्हारा वंश समाप्त कर देंगे.

''घटना की सूचना मिली है. सत्यापन किया जा रहा रहा है. आगे आवेदन मिलने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी. जो भी इस घटना में शामिल होगा वो बख्शे नहीं जाएंगे.'' - रोशन कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.