सहरसाः बिहार के सहरसा में सोमवार देर शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइकसवार भाई बहन को रौंद दिया. इस हादसे में भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बहन बुरी तरह घायल हो गई. इस दौरान वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. घटना महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल स्थित पेट्रोल पंप के पास की है.
ये भी पढ़ेंः सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
सड़क हादसे में युवक की मौतः घटना के बाद पुलिस ने दोनों भाई-बहन को फौरन एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया और बहन को भर्ती कराया जहां घायल बहन का इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाइक सवार युवक का नाम सुनील कुमार है जो नवहट्टा थानां क्षेत्र के रसलपुर गांव का रहने वाला था. बहन का नाम स्मिता कुमारी है जी गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में इलाजरत है. युवक सुनील कुमार अपनी बहन के साथ बाइक से सहरसा से अपने गांव रसलपुर जा रहा था. उसी दौरान ये हादसा हुआ.
परिवार में मचा कोहरामः सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृत युवक को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाई और जख्मी बहन को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. महिषी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार राम ने बताया कि ये लोग बाइक से जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ठोकर मार दी, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक लड़की जख्मी थी उसे हमलोग सदर अस्पताल लेकर आए हैं.
"एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, एक लड़की जख्मी हो गयी थी उसे सदर अस्पताल पहुंचाना जरूरी था. इसलिए हमलोग सदर अस्पताल लेकर आये हैं. मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है" -अशोक कुमार राम, पुलिस अवर निरीक्षक