ETV Bharat / state

परदेस गए पिया तो भाभी पर बुरी नजर रखने लगा देवर, किया इनकार तो मार दी गोली - Brother-in-law shot her sister-in-law

बिहार के सहरसा से भाभी-देवर के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार में पागल एक देवर ने भाभी को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर....

one-sided-love
one-sided-love
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:41 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा के सोनवर्षा राज थाना इलाके के देहद गांव से रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एकतरफा प्यार ( One Sided Love ) में पागल देवर ने भाभी को गोली मार दी और मैके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल महिला को सहरसा सदर अस्पताल ( Saharsa Sadar Hospital ) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला शख्स रिश्ते में महिला का चचेरा देवर लगता है. उसका नाम मोहम्मद तनवीर है. तनवीर सफीना से एकतरफा प्रेम करता था और जबरन शादी करना चाहता था. लेकिन सफीना को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए उसने शादी से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- शराब पीने से रोकने पर हलवाई की गोली मारकर हत्या, श्राद्ध कर्म के लिए तैयार कर रहा था खाना

बता दें कि 30 वर्षीय सफीना खातून की शादी 6 साल पहले सौरबाजार के पुलाघाट टोला निवासी मो. इरशाद के साथ हुई थी. शादी के बाद इरशाद परदेस कमाने चला गया. इस बीच चचेरे देवर तनवीर सफीना से एकतरफा प्यार करने लगा. बताया जाता है कि सफीना को पाने के लिए वह किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो गया.

सफीना को जब इस बात का पता चला तो वह तनवीर से दूर रहने लगी. इसी बीच एक दिन तनवीर ने सफीना के सामने शादी की बात रखी, जिसे सुनकर वह हैरान हो गई. पहले तो वह उसको समझायी, लेकिन जब वही नहीं माना तो उसने शादी करने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'छोड़ दीजिए साहब कमाकर पैसे दे देंगे', फिर भी बेरहमी से पिटाई करते रहे लोग

सफीना के मना करने के बाद भी तनवीर शादी के लिए दवाब बनाने लगा. तनवीर के इस हकरत से परेशान होकर वह अपने मायके आ गई. बताया जाता है कि मंगलवार को सफीना जब घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी अचानक तनवीर आ पहुंचा और उसे गोली मारकर फरार हो गया. फिलहाल सफीना की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

साफीना की मां ने बताया कि चचेरा देवर तनवीर एक साल से उसे परेशान कर रहा था और जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था. सफीना शादी के लिए तैयार नहीं थी. उसी से तंग आकर वह मायके रहने लगी थी, जो तनवीर को नागवार गुजरा और उसने दरवाजे पर बैठी सफीना को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया. फिलहाल सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने तनवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सहरसा: बिहार के सहरसा के सोनवर्षा राज थाना इलाके के देहद गांव से रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एकतरफा प्यार ( One Sided Love ) में पागल देवर ने भाभी को गोली मार दी और मैके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल महिला को सहरसा सदर अस्पताल ( Saharsa Sadar Hospital ) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला शख्स रिश्ते में महिला का चचेरा देवर लगता है. उसका नाम मोहम्मद तनवीर है. तनवीर सफीना से एकतरफा प्रेम करता था और जबरन शादी करना चाहता था. लेकिन सफीना को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए उसने शादी से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- शराब पीने से रोकने पर हलवाई की गोली मारकर हत्या, श्राद्ध कर्म के लिए तैयार कर रहा था खाना

बता दें कि 30 वर्षीय सफीना खातून की शादी 6 साल पहले सौरबाजार के पुलाघाट टोला निवासी मो. इरशाद के साथ हुई थी. शादी के बाद इरशाद परदेस कमाने चला गया. इस बीच चचेरे देवर तनवीर सफीना से एकतरफा प्यार करने लगा. बताया जाता है कि सफीना को पाने के लिए वह किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो गया.

सफीना को जब इस बात का पता चला तो वह तनवीर से दूर रहने लगी. इसी बीच एक दिन तनवीर ने सफीना के सामने शादी की बात रखी, जिसे सुनकर वह हैरान हो गई. पहले तो वह उसको समझायी, लेकिन जब वही नहीं माना तो उसने शादी करने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'छोड़ दीजिए साहब कमाकर पैसे दे देंगे', फिर भी बेरहमी से पिटाई करते रहे लोग

सफीना के मना करने के बाद भी तनवीर शादी के लिए दवाब बनाने लगा. तनवीर के इस हकरत से परेशान होकर वह अपने मायके आ गई. बताया जाता है कि मंगलवार को सफीना जब घर के दरवाजे पर बैठी थी, तभी अचानक तनवीर आ पहुंचा और उसे गोली मारकर फरार हो गया. फिलहाल सफीना की हालत गंभीर बनी हुई है, उसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

साफीना की मां ने बताया कि चचेरा देवर तनवीर एक साल से उसे परेशान कर रहा था और जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था. सफीना शादी के लिए तैयार नहीं थी. उसी से तंग आकर वह मायके रहने लगी थी, जो तनवीर को नागवार गुजरा और उसने दरवाजे पर बैठी सफीना को गोली मार दी और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया. फिलहाल सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने तनवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.