सहरसा: पूर्व वन पर्यावरण मंत्री सह छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU National President Lalan Singh) है उनको ये नहीं पता की जो उनके नेता हैं, सीएम नीतीश कुमार जी वो बयान दे चुके हैं की 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. इससे स्पस्ट होता है कि उनकी पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Nitish Samadhan Yatra : 'समाधान नहीं ढोंग यात्रा है', BJP विधायक बोले- 'ठंड में नीतीश कुमार निकलते हैं घूमने'
"सीएम नीतीश कुमार जी जब ऐलान कर चुके हैं कि हमलोग 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और ललन सिंह कह रहे हैं हमको पता नहीं है, ऐसा कैसे हो सकता है. जो हाल जदयू का है, वो सबके सामने है. लगातार सब बड़े नेता भाग रहे हैं. आरसीपी सिंह पहले ही पार्टी छोड़कर चले गए. उपेन्द्र कुशवाहा फिर से अपनी नया पार्टी बना ली.
ललन सिंह भी बीजेपी में जाना चाह रहे हैं. जदयू के सांसद ललन सिंह को पता है कि 2024 लोकसभा चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ने पर जीत नहीं मिलने वाली है." - नीरज कुमार बबलू, बीजेपी विधायक
नीरज कुमार बबलू ने ललन सिंह पर साधा निशाना : नीरज कुमार बबलू ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि तमाम जदयू के सांसद जो हैं वो बीजेपी के कॉन्टेक्ट में हैं. वो भी लगता है की जाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं. जब बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबूल से पूछा गया की ललन सिंह बीजेपी में जाएंगे तो उन्होंने कहा की हो सकता है, कौन सी बड़ी बात है. मैक्सिमम सांसद उनके जो है जदयू के वो बीजेपी के संपर्क में हैं. क्योंकि उनको लगता है कि महागठबंधन से हमलोग फिर पार्लियामेंट नहीं पहुंच सकते हैं.
"जय श्रीराम के सहारे ही लोकसभा पहुंचेंगे" : उन्होंने आगे कहा कि जिनको पार्लियामेंट पहुंचने की चाहत है वो बीजेपी के कॉन्टेक्ट में हैं और बीजेपी में जाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जय श्रीराम के सहारे ही लोकसभा पहुंचेंगे. जिनको पार्लियामेंट पहुंचने की चाहत है वो बीजेपी के कॉन्टेक्ट में हैं और बीजेपी में जाने का रास्ता ढूंढ रहे हैं और जय श्रीराम के सहारे ही लोकसभा पहुंचेंगे. ये सारी बातें बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने आज मंगलवार यानी 21 फरवरी को अपने आवास पर मीडिया को संबोधित करते हुए कही.