ETV Bharat / state

सहरसा सदर अस्पताल पर उपद्रवियों का कब्जा, चोरी की घटना को दे रहे अंजाम - heft in Saharsa Sadar Hospital

सहरसा सदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार बेपरवाही दिखा रहे हैं. इसका नतीजा यह हुआ कि शाम होते ही अस्पताल पर नशेड़ियों और उपद्रवियों का कब्जा हो जाता है, जो यहां चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.

सहरसा सदर अस्पताल में उपद्रवियों का जमावड़ा
सहरसा सदर अस्पताल में उपद्रवियों का जमावड़ा
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 10:50 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा सदर अस्पताल में शाम ढलते ही उपद्रवियों का कब्जा हो (Bad Security System In Saharsa Sadar Hospital) जाता है. स्थिति यह है कि आए दिन अस्पताल में चोरी की घटनाएं हो रही है. बावजूद इसके अस्पताल की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं. निजी कंपनियों के जरिये सुरक्षा में डंडा धारी गार्ड की तैनाती तो की गयी है, लेकिन वे उपद्रवियों को अस्पताल में देखकर अनजान बने रहते हैं. ऐसे में उपद्रवी मौके देखकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जब मरीज या उनके परिजन इसका विरोध जताते हैं तो उन्हें जान से मार देने की धमकी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: छपरा सदर अस्पताल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल बाल बचा नवजात

अस्पताल से मरीज का मोबाइल चोरी: बीते दो अक्टूबर से मधेपुरा जिले के मुरलीगंज दीघी वार्ड तीन के निवासी सुमन कुमार सिंह अपनी मां उर्मिला देवी का इलाज सदर अस्पताल में करवा रहे है. बीते छह अक्टूबर को पीड़ित सुमन सिंह अपना मोबाइल फोन महिला वार्ड के बरामदे पर बोर्ड में लगा कर चार्ज कर रहे थे. इसी दौरान बरामदे पर कुछ उपद्रवियों का जमावड़ा लगा और इनका मोबाइल गायब हो गया. मोबाइल लेकर जा रहे चोर को देख पीड़ित और एक महिला ने हल्ला भी मचाया. लोकिन चोर मोबाइल लेकर भागने में सफल हो गए. चोर ने हल्ला मचा रही महिला को जान से मार देने की धमकी भी दी.


शाम होते ही अस्पताल में नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है. सभी टीन एज के युवक एकसाथ अस्पताल पहुंच चोरी की घटना को अंजाम देते है. मोबाइल चोरी के बाद इसकी सूचना वहा तैनात गार्ड और अस्पताल के अधिकारियों तक पहुंचाया. लेकिन मोबाइल का कोई सुराग अभी तक हाथ नहीं लग सका है" - सुमन कुमार सिंह, पीड़ित

महिलाओं को होती है उपद्रवियों से परेशानी: वार्ड में भर्ती कई महिलाओं ने नाम नहीं छापने की बात पर अपनी दर्द बयां किया. कुछ महिलाओं ने बताया कि शाम के बाद शौच के लिये जाने तक में परेशानी होती है. शौच के लिये अकेले निकलने पर असामाजिक तत्वों गलत व भद्दी टिप्पनी करते हैं. सुरक्षा गार्ड को मामला बताये जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती. सुरक्षा गार्ड से पूछे जाने पर किसी ने ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बताया जा रहा कि सभी उपद्रवी स्थानीय निवासी हैं.


"अस्पताल में उपद्रवियों के जमावड़ा लगने या लगातार वार्डों में मरीजों के समान की चोरी किये जाने की जानकारी नहीं थी. बीते छह तारिख को एक मरीज के परिजन ने मोबाइल चोरी किये जाने की सूचना दी थी. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने की दिशा में पहल की जा रही है. एक सप्ताह के भीतर गार्ड की संख्या बल को बढ़ा दिया जायेगा. साथ ही वार्ड की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की जायेगी" -केके मधुप, सिविल सर्जन

अस्पताल का पंखा चोरी करते पकड़ा गया: सदर अस्पताल में बीते 22 सितंबर को सदर अस्पताल से पंखा चोरी कर ले जाते एक चोर को अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा था. पंखा के साथ पकड़ाये चोर की जानकारी अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय सदर थाना को दी गयी. चोरी के पंखे के साथ पकड़ाये चोर की तस्वीर भी सामने आई थी. लेकिन ना तो चोर के पकड़े जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और न ही अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया.

सहरसा: बिहार के सहरसा सदर अस्पताल में शाम ढलते ही उपद्रवियों का कब्जा हो (Bad Security System In Saharsa Sadar Hospital) जाता है. स्थिति यह है कि आए दिन अस्पताल में चोरी की घटनाएं हो रही है. बावजूद इसके अस्पताल की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं. निजी कंपनियों के जरिये सुरक्षा में डंडा धारी गार्ड की तैनाती तो की गयी है, लेकिन वे उपद्रवियों को अस्पताल में देखकर अनजान बने रहते हैं. ऐसे में उपद्रवी मौके देखकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जब मरीज या उनके परिजन इसका विरोध जताते हैं तो उन्हें जान से मार देने की धमकी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: छपरा सदर अस्पताल की छत का प्लास्टर गिरा, बाल बाल बचा नवजात

अस्पताल से मरीज का मोबाइल चोरी: बीते दो अक्टूबर से मधेपुरा जिले के मुरलीगंज दीघी वार्ड तीन के निवासी सुमन कुमार सिंह अपनी मां उर्मिला देवी का इलाज सदर अस्पताल में करवा रहे है. बीते छह अक्टूबर को पीड़ित सुमन सिंह अपना मोबाइल फोन महिला वार्ड के बरामदे पर बोर्ड में लगा कर चार्ज कर रहे थे. इसी दौरान बरामदे पर कुछ उपद्रवियों का जमावड़ा लगा और इनका मोबाइल गायब हो गया. मोबाइल लेकर जा रहे चोर को देख पीड़ित और एक महिला ने हल्ला भी मचाया. लोकिन चोर मोबाइल लेकर भागने में सफल हो गए. चोर ने हल्ला मचा रही महिला को जान से मार देने की धमकी भी दी.


शाम होते ही अस्पताल में नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है. सभी टीन एज के युवक एकसाथ अस्पताल पहुंच चोरी की घटना को अंजाम देते है. मोबाइल चोरी के बाद इसकी सूचना वहा तैनात गार्ड और अस्पताल के अधिकारियों तक पहुंचाया. लेकिन मोबाइल का कोई सुराग अभी तक हाथ नहीं लग सका है" - सुमन कुमार सिंह, पीड़ित

महिलाओं को होती है उपद्रवियों से परेशानी: वार्ड में भर्ती कई महिलाओं ने नाम नहीं छापने की बात पर अपनी दर्द बयां किया. कुछ महिलाओं ने बताया कि शाम के बाद शौच के लिये जाने तक में परेशानी होती है. शौच के लिये अकेले निकलने पर असामाजिक तत्वों गलत व भद्दी टिप्पनी करते हैं. सुरक्षा गार्ड को मामला बताये जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती. सुरक्षा गार्ड से पूछे जाने पर किसी ने ऑन कैमरा कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. बताया जा रहा कि सभी उपद्रवी स्थानीय निवासी हैं.


"अस्पताल में उपद्रवियों के जमावड़ा लगने या लगातार वार्डों में मरीजों के समान की चोरी किये जाने की जानकारी नहीं थी. बीते छह तारिख को एक मरीज के परिजन ने मोबाइल चोरी किये जाने की सूचना दी थी. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाये जाने की दिशा में पहल की जा रही है. एक सप्ताह के भीतर गार्ड की संख्या बल को बढ़ा दिया जायेगा. साथ ही वार्ड की सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की जायेगी" -केके मधुप, सिविल सर्जन

अस्पताल का पंखा चोरी करते पकड़ा गया: सदर अस्पताल में बीते 22 सितंबर को सदर अस्पताल से पंखा चोरी कर ले जाते एक चोर को अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने पकड़ा था. पंखा के साथ पकड़ाये चोर की जानकारी अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय सदर थाना को दी गयी. चोरी के पंखे के साथ पकड़ाये चोर की तस्वीर भी सामने आई थी. लेकिन ना तो चोर के पकड़े जाने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और न ही अस्पताल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.