ETV Bharat / state

Rohtas News: मोबाइल बना जान का दुश्मन, इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में सोन नदी में डूबा युवक - रोहतास में किशोर की सोन नदी में डूबने से मौत

बिहार के रोहतास में इंटरनेट सेवा बंद (Internet Service Closed in Rohtas) होना एक किशोर के मौत की वजह बन गया है. मोबाइल में इंटरनेट सिग्नल लाने के लिए किशोर सोन नदी के किनारे पहुंच गया, जहां नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में युवक की डूबकर मौत
रोहतास में युवक की डूबकर मौत
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 12:29 PM IST

रोहतास में डूबने से युवक की मौत

रोहतास: बिहार के रोहतास में किशोर की सोन नदी में डूबने से मौत (Teen Dies Due to Drowning in Rohtas) हो गई है, इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है. जिले में इंटरनेट सेवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे में यहां इंटरनेट के चक्कर में किशोर ने अपनी जान गवा दी है. घटना डेंहरी इलाके के सोन नदी के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निरंजन बीघा के रहने वाले बिजेंद्र शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शर्मा अपने तीन दोस्तों के साथ सोन नदी के तट पर हनुमान घाट गया था. इस दौरान इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में नदी के करीब पहुंच गया, जहां पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में डूब गया.

पढ़ें-नदी में डूब रहा था बच्चा, बचाने गया युवक भी सोन नदी में डूबा, दोनों की मौत


दोस्तों के साथ गया था किशोर: सोन नदी में किशोर को डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग वहां पहुंचे और किसी तरह किशोर को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. किशोर की हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे एनएमसीएच जमुहार के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पूरे मामले पर डेहरी नगर थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तरफ से लिखित सूचना नहीं दी गई है.

किशोर ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा: परिजनों की माने तो मृतक अमित शर्मा अपने भाई अमन शर्मा और एक बहन अमीषा कुमारी से छोटा था. वह हाई स्कूल का छात्र था, इसी साल उसने मैट्रिक की परीक्षा भी दी थी वहीं उसके पिता घरों में वायरिंग कर परिवार की जीविका चलाते हैं. बता दे कि सासाराम में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा की घटना के बाद जिले में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया गया है. जिस कारण बड़ी संख्या में युवक और युवतियां डेहरी के सोन नदी के तट पर इंटरनेट सेवा की तलाश में पहुंच रहे हैं. जिस कारण यहां सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है. बगल के बारुण औरंगाबाद जिले से इंटरनेट का सिग्नल लेने के लिए भीड़ यहां जमा हो रही है.

"सोन नदी के पास गया था. 11 बजे वो अपने दोस्तों के साथ निकला था. मोबाइल में इंटरनेट लाने के लिए नदी के पास मोबाइल लेकर चला गया उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नदी में डूब गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टर ने उसे एनएमसीएच जमुहार के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई."-अमन शर्मा, मृतक का भाई

रोहतास में डूबने से युवक की मौत

रोहतास: बिहार के रोहतास में किशोर की सोन नदी में डूबने से मौत (Teen Dies Due to Drowning in Rohtas) हो गई है, इसके पीछे की वजह हैरान करने वाली है. जिले में इंटरनेट सेवा लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. ऐसे में यहां इंटरनेट के चक्कर में किशोर ने अपनी जान गवा दी है. घटना डेंहरी इलाके के सोन नदी के पास की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निरंजन बीघा के रहने वाले बिजेंद्र शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शर्मा अपने तीन दोस्तों के साथ सोन नदी के तट पर हनुमान घाट गया था. इस दौरान इंटरनेट सिग्नल के चक्कर में नदी के करीब पहुंच गया, जहां पैर फिसलने से वह नदी के गहरे पानी में डूब गया.

पढ़ें-नदी में डूब रहा था बच्चा, बचाने गया युवक भी सोन नदी में डूबा, दोनों की मौत


दोस्तों के साथ गया था किशोर: सोन नदी में किशोर को डूबता देख उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोग वहां पहुंचे और किसी तरह किशोर को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. किशोर की हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे एनएमसीएच जमुहार के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. वहीं घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. पूरे मामले पर डेहरी नगर थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तरफ से लिखित सूचना नहीं दी गई है.

किशोर ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा: परिजनों की माने तो मृतक अमित शर्मा अपने भाई अमन शर्मा और एक बहन अमीषा कुमारी से छोटा था. वह हाई स्कूल का छात्र था, इसी साल उसने मैट्रिक की परीक्षा भी दी थी वहीं उसके पिता घरों में वायरिंग कर परिवार की जीविका चलाते हैं. बता दे कि सासाराम में दो पक्षों के बीच हुई हिंसा की घटना के बाद जिले में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया गया है. जिस कारण बड़ी संख्या में युवक और युवतियां डेहरी के सोन नदी के तट पर इंटरनेट सेवा की तलाश में पहुंच रहे हैं. जिस कारण यहां सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है. बगल के बारुण औरंगाबाद जिले से इंटरनेट का सिग्नल लेने के लिए भीड़ यहां जमा हो रही है.

"सोन नदी के पास गया था. 11 बजे वो अपने दोस्तों के साथ निकला था. मोबाइल में इंटरनेट लाने के लिए नदी के पास मोबाइल लेकर चला गया उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नदी में डूब गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से डॉक्टर ने उसे एनएमसीएच जमुहार के लिए रेफर कर दिया. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई."-अमन शर्मा, मृतक का भाई

Last Updated : Apr 5, 2023, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.