रोहतास: पूरे देश में कोरोना वायरस के दहशत से लोगों की जिंदगी थम सी गई है. सासाराम में भी लॉकडाउन के बाद गरीब परिवारों के लिए अब रोजी रोटी जुटा पाना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में गांव के ही मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों ने गरीबों के बीच खाद्य सामाग्री का समान वितरण किया.
गरीब परिवारों के बीच कर रहे राशन का वितरण
सासाराम के शेरगंज स्थित मदीना मस्जिद के कुछ युवक अपने पैसों से सभी प्रकार की सब्जियां और किराना सामान उन गरीब परिवारों के बीच वितरित करने में लगे हुए हैं. जो ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉक डाउन से सभी लोग घरों बंद हैं. जिससे दिहाड़ी मजदूर और सड़कों पर ठेले लगाने वाले लोगों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. ऐसे में ये युवक इनकी मदद कर रहे हैं.
कोरोना वायरस का बढ़ रहा कहर
बता दें कि पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. लगातार कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लिहाजा अभी संकट की घड़ी में लोग गरीबों के लिए खुलकर सहयोग कर रहे हैं. ताकि कोई भी गरीब परिवार भूखा न रहे.