रोहतास: मेडिकल के छात्र-छात्राओं के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद ने योगा और प्राणायाम को आवश्यक कर दिया है. ऐसे में एनएमसीएच जमुहार में भी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को इन दिनों योगा की ट्रेनिंग दी जा रही है.
'विशेष सत्र संचालित किया गया है. भारतीय चिकित्सा परिषद के दिशा निर्देशों के अनुसार चिकित्सा स्नातक के प्रथम वर्ष के छात्रों को फाउंडेशन कोर्स के दौरान योग शिक्षा से अवगत कराने का प्रावधान किया गया है.'- भूपेंद्र नारायण सिंह, पीआरओ , मेडिकल कालेज
यह भी पढ़ें- आज से महंगे हो गए सुधा के दूध समेत अन्य उत्पाद, यहां जानें नई कीमत
योगा सीखना अनिवार्य
योग शिक्षा के तहत छात्रों को योग शिक्षक दीपक मिश्रा और महिला योग शिक्षक सह रोहतास जिला महिला प्रभारी सरोज देवी प्राणायाम, संधियोग तथा ध्यानयोग का अभ्यास कराया. इस अवसर पर गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एम एल वर्मा ,चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार भी मौजूद थे.
एमबीबीएस 2020-21 सत्र
बता दें कि नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमुहार में एमबीबीएस 2020-21 सत्र के छात्रों के लिए एक सप्ताह का योगाभ्यास सत्र का प्रारंभ हो गया है. इस क्रम में पतंजलि योग संस्थान के योग शिक्षकों के द्वारा महाविद्यालय के मल्टीपरपज हॉल में योग का प्रशिक्षण दिया गया. योगा शिविर में पतंजलि योग संस्थान के अलावे आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े लोग भी शामिल हैं.