ETV Bharat / state

सासाराम में बाबा रामदेव का बड़ा बयान- 'भारत में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिंद'

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 4:38 PM IST

बिहार के सासाराम में योग गुरू बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत में गजवा ए हिन्द नहीं चलेगा. सिर तन से जुदा वालों को ठीक करने के लिए मोदी और अमित शाह की जोड़ी काफी है. पढ़ें-

Yog Guru Baba Ramdev
Yog Guru Baba Ramdev

सासाराम: बिहार के सासाराम में बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev ) ने पायलट बाबा आश्रम में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत में गजवा-ए-हिन्द नहीं चलेगा. जो सिर तन से जुदा की बात करता है उनको ठीक करने के लिए अमित शाह और मोदी की जोड़ी काफी है. विश्व में सिर्फ अब योग का जादू चलेगा.

ये भी पढ़ें- Sonpur Mela : इसी स्थान पर मौजूद हैं भगवान विष्णु और शंकर, जानें हरिहर क्षेत्र मेले की कहानी

''भारत में गजवा-ए-हिन्द चलने वाला नहीं है. इनको संभालने के लिए मोदी जी और अमित शाह ही बहुत हैं. ना तो यहां सिर तन से जुदा चलेगा, ना ही गजवा-ए-हिन्द चलेगा. अब पूरी दुनिया में सिर्फ योग का जादू चलेगा. आने वाले 10-15 सालों में दुनिया योग के मार्ग पर चलेगी. ये है सनातन धर्म की विश्व विजय यात्रा''- बाबा रामराम देव, योग गुरू

भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन: बाबा रामदेव बिहार के रोहतास में पायलट बाबा के आश्रम में (Pilot Baba Dham of Rohtas in Bihar) भगवान शिव की 111 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करने के लिए आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने ये सभी बातें कहीं. लोकार्पण महोत्सव में मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, सांसद मनोज तिवारी, छेदी पासवान जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, पंचायती अखाड़ा निरंजन आचार्य, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, वरिष्ठ महामंडलेश्वर अर्जुन पूरी, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एवं अन्य संत मौजूद थे.

त्रिशूल की ऊंचाई लगभग 60 फीट है : मंदिर और प्रतिमा का निर्माण पायलट बाबा ने कराया गया है. यह अपने निर्माण काल से श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा है. त्रिशूल की ऊंचाई लगभग 60 फीट है. प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित है प्रतिमा भगवान शिव की प्रतिमा में उनका त्रिशूल मूर्ति से भी ऊंचा है. इस पर तड़ित चालक लगाया गया है, ताकि आकाशीय बिजली से इस ऊंची प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पहुंचे. बताते हैं कि प्रतिमा का आधार इतना ठोस है कि भूकंप में भी यह सुरक्षित रहेगी. प्रतिमा के सामने नंदी की ऊंची मूर्ति है. प्रतिमा के चारों तरफ शिवलिंग है. लोकार्पण समारोह में आएंगे कई संत 111 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा और पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर के लोकापर्ण समारोह में संतो का जमावड़ा होगा.

सासाराम: बिहार के सासाराम में बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev ) ने पायलट बाबा आश्रम में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत में गजवा-ए-हिन्द नहीं चलेगा. जो सिर तन से जुदा की बात करता है उनको ठीक करने के लिए अमित शाह और मोदी की जोड़ी काफी है. विश्व में सिर्फ अब योग का जादू चलेगा.

ये भी पढ़ें- Sonpur Mela : इसी स्थान पर मौजूद हैं भगवान विष्णु और शंकर, जानें हरिहर क्षेत्र मेले की कहानी

''भारत में गजवा-ए-हिन्द चलने वाला नहीं है. इनको संभालने के लिए मोदी जी और अमित शाह ही बहुत हैं. ना तो यहां सिर तन से जुदा चलेगा, ना ही गजवा-ए-हिन्द चलेगा. अब पूरी दुनिया में सिर्फ योग का जादू चलेगा. आने वाले 10-15 सालों में दुनिया योग के मार्ग पर चलेगी. ये है सनातन धर्म की विश्व विजय यात्रा''- बाबा रामराम देव, योग गुरू

भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन: बाबा रामदेव बिहार के रोहतास में पायलट बाबा के आश्रम में (Pilot Baba Dham of Rohtas in Bihar) भगवान शिव की 111 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन करने के लिए आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने ये सभी बातें कहीं. लोकार्पण महोत्सव में मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, सांसद मनोज तिवारी, छेदी पासवान जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, पंचायती अखाड़ा निरंजन आचार्य, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, वरिष्ठ महामंडलेश्वर अर्जुन पूरी, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एवं अन्य संत मौजूद थे.

त्रिशूल की ऊंचाई लगभग 60 फीट है : मंदिर और प्रतिमा का निर्माण पायलट बाबा ने कराया गया है. यह अपने निर्माण काल से श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा है. त्रिशूल की ऊंचाई लगभग 60 फीट है. प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित है प्रतिमा भगवान शिव की प्रतिमा में उनका त्रिशूल मूर्ति से भी ऊंचा है. इस पर तड़ित चालक लगाया गया है, ताकि आकाशीय बिजली से इस ऊंची प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पहुंचे. बताते हैं कि प्रतिमा का आधार इतना ठोस है कि भूकंप में भी यह सुरक्षित रहेगी. प्रतिमा के सामने नंदी की ऊंची मूर्ति है. प्रतिमा के चारों तरफ शिवलिंग है. लोकार्पण समारोह में आएंगे कई संत 111 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा और पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर के लोकापर्ण समारोह में संतो का जमावड़ा होगा.

Last Updated : Nov 7, 2022, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.