ETV Bharat / state

क्वारंटीन सेंटर पर हंगामा, खाना नहीं मिलने पर मजदूरों ने लगाए नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे

क्वारंटीन सेंटर पर खाना-पानी नहीं मिलने के कारण मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. इस क्रम में उन्होंने बीडीओ के सामने ही नीतीश कुमार मुर्दाबाद और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

क्वारंटीन सेंटर पर हंगामा
क्वारंटीन सेंटर पर हंगामा
author img

By

Published : May 14, 2020, 3:12 PM IST

Updated : May 14, 2020, 7:10 PM IST

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज मुख्यालय के निजी विद्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. जहां बाहर से आने वाले प्रावसी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है. लेकिन सेंटर पर फैली बदइंतजामी के कारण वहां रह रहे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बीडीओ के सामने ही नीतीश कुमार मुर्दाबाद और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

हंगामे की खबर के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी क्वारंटीन सेंटर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. बावजूद इसके वे शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि तय मानकों के मुताबिक सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं है. न तो उन्हें ढंग का खाना दिया जा रहा है और न ही सोने का मुक्कमल इंतजाम है.

'अब तक नहीं मिली किट'
प्रदर्शनकारियों में शामिल एक युवक ने बताया कि उन्हें अभी तक किट नहीं मिला है. साबुन, सर्फ, सैनिटाइजर तो दूर सेंटर पर मच्छरदानी तक की व्यवस्था नहीं है. 3 दिनों से वे किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. पानी पीने के लिए उन्हें बार-बार पांचवे तल्ले से नीचे आना पड़ता है. वहीं, शौचालय में इतनी गंदगी है कि अच्छा भला इंसान बीमार हो जाए. सेंटर पर भोजन भी केवल 2 बार मिलता है. कभी दोपहर में दो बजे तो कभी चार बजे मिलता है. हालत नारकीय है.

देखें रिपोर्ट

मजदूरों ने खोली सरकार की पोल
वहीं, हंगामा कर रहे मजदूर ने बताया कि बीते 3 दिनों में एक भी बार मेडिकल चेकअप तो दूर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की गई है. अधिकारी सिर्फ भेड़, बकरियों के तरह लोगों को लेकर रखते जा रहे हैं. लोगों ने साफ कहा है कि अगर सरकार व्यवस्था नहीं दे पा रही है तो हमें घर जाने दें.

प्रखंड विकास पदाधिकारी की दलील
मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सेंटर पर सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं. रसोई बनाने वाली समय से खाना लोगों को दे रही है. चाय की भी व्यवस्था कर रही है. फिर भी लोग हंगामा कर रहे हैं.

रोहतास: जिले के बिक्रमगंज मुख्यालय के निजी विद्यालय में क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. जहां बाहर से आने वाले प्रावसी मजदूरों को क्वारंटीन किया गया है. लेकिन सेंटर पर फैली बदइंतजामी के कारण वहां रह रहे मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बीडीओ के सामने ही नीतीश कुमार मुर्दाबाद और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

हंगामे की खबर के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी क्वारंटीन सेंटर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. बावजूद इसके वे शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि तय मानकों के मुताबिक सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं है. न तो उन्हें ढंग का खाना दिया जा रहा है और न ही सोने का मुक्कमल इंतजाम है.

'अब तक नहीं मिली किट'
प्रदर्शनकारियों में शामिल एक युवक ने बताया कि उन्हें अभी तक किट नहीं मिला है. साबुन, सर्फ, सैनिटाइजर तो दूर सेंटर पर मच्छरदानी तक की व्यवस्था नहीं है. 3 दिनों से वे किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. पानी पीने के लिए उन्हें बार-बार पांचवे तल्ले से नीचे आना पड़ता है. वहीं, शौचालय में इतनी गंदगी है कि अच्छा भला इंसान बीमार हो जाए. सेंटर पर भोजन भी केवल 2 बार मिलता है. कभी दोपहर में दो बजे तो कभी चार बजे मिलता है. हालत नारकीय है.

देखें रिपोर्ट

मजदूरों ने खोली सरकार की पोल
वहीं, हंगामा कर रहे मजदूर ने बताया कि बीते 3 दिनों में एक भी बार मेडिकल चेकअप तो दूर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं की गई है. अधिकारी सिर्फ भेड़, बकरियों के तरह लोगों को लेकर रखते जा रहे हैं. लोगों ने साफ कहा है कि अगर सरकार व्यवस्था नहीं दे पा रही है तो हमें घर जाने दें.

प्रखंड विकास पदाधिकारी की दलील
मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सेंटर पर सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह हंगामा कर रहे हैं. रसोई बनाने वाली समय से खाना लोगों को दे रही है. चाय की भी व्यवस्था कर रही है. फिर भी लोग हंगामा कर रहे हैं.

Last Updated : May 14, 2020, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.