रोहतासः एक तरफ जहां पूरी दुनिया के साइंटिस्ट कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की खोज में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार में करोना को लेकर अंधविश्वास का दौर भी चल पड़ा है. आलम यह है कि महिलाएं कोरोना को वापस भेजने के लिए कोरोना माई का नाम देकर पूजा अर्चना करती दिखीं.
कोरोना माई की पूजा
दरअसल रोहतास के नोखा प्रखंड के कोन गांव से ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. जहां गांव की कुछ महिलाएं लड्डू, फूल, अक्षत चढ़ाकर कोरोना माई की पूजा कर रही हैं. महिलाओं ने बताया कि उनकी पूजा-अर्चना करने से कोरोना माई वापस चली जाएगी.
मैसेज के जरिए फैल रहा अंधविश्वास
बताया जा रहा है कि कई जगहों पर इन दिनों अंधविश्वास का खेल खूब चल रहा है. यहां तक कि व्हाट्सएप मैसेज के जरिए भी अंधविश्वास फैला कर पूजा-अर्चना की विधि बताई जा रही है. महिलाओं ने बताया कि उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला कि इस विधि से पूजा करने से कोरोना भाग जाएगी.