ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के खिलाफ ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा, पूरे गांव को किया सेनेटाइज - कोरोना वायरस

ग्रमीणों ने कहा कि जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी गांवों को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि कोई भी बिना आवश्यक कार्य के बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.

ग्रामीणों ने पूरे गांव को किया सैनिटाइज
ग्रामीणों ने पूरे गांव को किया सैनिटाइज
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:38 PM IST

रोहतास: पूरे देश मे फैला के कोरोना वायरस ने लोगों की ज़िंदगी थामकर रख दिया है. बिहार में कई कोरोना के पोसिटिव केस मिलने से प्रशासन के साथ साथ आमलोग में भी हड़कंप मच गया है. लिहाज़ा अब गांव के लोग खुद अपने गांव को पूरी तरह सेनेटाइज कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जिले करगहर प्रखंड के ग्रमीणों ने अपने पूरे गांव को सेनेटाइज किया.

स्थानीय लोगों ने मिलकर गांव को किया सेनेटाइज
बता दें कि पूरे देश में कोरोना के लगातार पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लिहाजा बिहार में भी कोरोना मरीजो की संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद बीड़ा उठाते हुए पूरे गांव को सेनेटाइज करने का फैसला किया है. इसी सिलसिले में जिले के करगहर प्रखंड के अररूआ पंचायत के पिपरी गांव सहित विभिन्न गांवों में प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल और आदर्श नवयुवक संघ की ओर से गांव घूम-घूम कर सैनिटाइज कर लोगों को बड़ी राहत दी.

rohtas
ग्रामीणों ने पूरे गांव को किया सैनिटाइज

घर में रहने की अपील
ग्रमीणों ने कहा कि जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी गांवों को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि कोई भी बिना आवश्यक कार्य के बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. तभी कोरोना वायरस से जीत हासिल की जा सकती है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अब प्रशासन के साथ आम लोगों ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

रोहतास: पूरे देश मे फैला के कोरोना वायरस ने लोगों की ज़िंदगी थामकर रख दिया है. बिहार में कई कोरोना के पोसिटिव केस मिलने से प्रशासन के साथ साथ आमलोग में भी हड़कंप मच गया है. लिहाज़ा अब गांव के लोग खुद अपने गांव को पूरी तरह सेनेटाइज कर रहे हैं. इसी सिलसिले में जिले करगहर प्रखंड के ग्रमीणों ने अपने पूरे गांव को सेनेटाइज किया.

स्थानीय लोगों ने मिलकर गांव को किया सेनेटाइज
बता दें कि पूरे देश में कोरोना के लगातार पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लिहाजा बिहार में भी कोरोना मरीजो की संख्या काफी बढ़ गई है. ऐसे में ग्रामीणों ने खुद बीड़ा उठाते हुए पूरे गांव को सेनेटाइज करने का फैसला किया है. इसी सिलसिले में जिले के करगहर प्रखंड के अररूआ पंचायत के पिपरी गांव सहित विभिन्न गांवों में प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार पटेल और आदर्श नवयुवक संघ की ओर से गांव घूम-घूम कर सैनिटाइज कर लोगों को बड़ी राहत दी.

rohtas
ग्रामीणों ने पूरे गांव को किया सैनिटाइज

घर में रहने की अपील
ग्रमीणों ने कहा कि जानलेवा महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी गांवों को सुरक्षित रखने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि कोई भी बिना आवश्यक कार्य के बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. तभी कोरोना वायरस से जीत हासिल की जा सकती है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अब प्रशासन के साथ आम लोगों ने भी बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.