रोहतास(तेंदुबहार): बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. कोरोनाकाल में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने को लेकर प्रशासन की ओर से कई जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस बीच जिले के तेंदुबहार गांव के लोगों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया है. गांव में विकास नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. और सभी लोगों ने बैठक कर वोट बहिष्कार की घोषणा कर दी है.
मामला राजपुर थाना क्षेत्र के तेंदुबाहर गांव का है. बदहाल सड़क वाला यह गांव डेहरी विधानसभा 212 क्षेत्र अंतर्गत आता है. सरकार से नाराज ग्रामीणों ने पहले गांव के काली मंदिर के प्रांगण में बैठक की. उसके बाद 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे के साथ हंगामा करने लगे. लोगों ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कई बार गुहार के बाद भी नहीं हुआ सड़क निर्माण
ग्रामीण महेंद्र प्रसाद, धनराज शर्मा, सुनील चौधरी, निखिल कुमार, दीनानाथ सिंह, प्रमोद चौधरी, श्री भगवान सिंह, खोभारी साह, इंद्रदेव शर्मा, सत्येंद्र चौधरी व अन्य की मानें तो गांव की सड़कें काफी दिनों से बदहाल स्थिति में है. उन्होंने बताया कि गर्मी के समय में लोग किसी तरह से आवागमन कर लेते हैं. लेकिन बरसात के समय में गांव से निकलना मुश्किल हो जाता है. इस समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारी समेत क्षेत्रीय विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधियों के पास गुहार लगाई गई है. बावजूद भी इस सड़क की स्थिति जस का तस बनी हुई है.
गांव में 2000 से अधिक मतदाता
विधानसभा चुनाव है इसलिए सारे जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी पार्टी की जीत के लिए क्षेत्र में चक्कर लगाने लगे हैं. गांव में 2000 से अधिक मतदाताओं की संख्या है. लेकिन ग्रामीणों ने इस बार चुनाव में वोट नहीं करने का फैसला लिया है. प्रदर्शन के दौरान नंदकिशोर चौधरी, हरिकांत चौधरी, अजीत कुमार, नारदमुनि राम, अविनाश कुमार,जंग बहादुर चौधरी, भोला सिंह, रवि चौधरी,महावीर कुमार, सौरभ सिंह, दीपक कुमार, रंजन चौधरी, पप्पू चौधरी और अन्य कई लोग मौजूद रहे.