रोहतास(काराकाट): जिले में पीडीएस दुकानदारों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन राशन वितरण में अनियमितता के आरोप लग रहे हैं. फिर भी प्रशासन कोई ठोक कार्रवाई नहीं कर रहा है. ताजा मामला काराकाट प्रखंड के बरडीहा गांव का है. जहां लोगों ने पीडीएस डीलर पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
गांव के पासवान टोली में 60 कार्डधारक हैं. लेकिन उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाले राशन का लाभ नहीं मिल रहा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि डीलर इंद्रदीप राशन वितरण में मनमानी करता है. कई बार तो राशन में बालू मिला कर बांटा जाता है. शिकायत करने पर दुर्व्यवाह किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस महीने का राशन अभी तक नहीं दिया गया है. राशन की मांग करने पर कहा गया कि लॉकडाउन की वजह से राशन आया ही नहीं हैं.
कार्रवाई की मांग
डीलर के रवैये से परेशानी लोगों ने एसडीएम, डीएम और मुख्यमंत्री को ई-मेल के जरीए शिकायत भेजी है. लोगों के डीलर पर कार्रवाई होने का इंतजार हैं. ताकि उन्हें ससमय राशन उपलब्ध हो सके.