रोहतास: कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे बेहतर तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है. जिसे अब भी शहरों के लोग नहीं समझ रहे हैं. लेकिन गांव में इसको लेकर काफी जागरूकता है. राहत वितरण से लेकर हर काम में ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन कर रहे हैं.
ग्रामीण कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
नोखा प्रखंड के हथिनी पंचायत के ग्रामीण बहुत ही सलीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. इन लोगों के बीच पंचायत के मुखिया की ओर से राशन का वितरण किया जा रहा है. जब से लॉकडाउन लागू हुआ है. लोग दूरी बना कर बैठते हैं. एक शख्स खुद जाकर अलग-अलग लोगों को राशन उपलब्ध कराते हैं. जबकि शहरों में ऐसा देखा गया है कि लोग राशन और किराना दुकान पर बेतरतीब खड़े रहते हैं.
नियमित धोते हैं साबुन से हाथ
ऐसा माहौल रोहतास के लगभग सभी गांव में है. यह जागरुकता टेलीविजन, मोबाइल को देख और पढ़कर हुआ है. लोग यहां नियमित साबुन से हाथ धोते हैं. गांव की महिला मुखिया कहती हैं कि ऐसा कोई नहीं है जो साबुन के अभाव में अपना हाथ न धो सके. ये जरूरी सामान सबको उपलब्ध कराए गए हैं. इसमें सभी का योगदान भी मिल रहा है. जिस प्रकार से कोरोना वायरस को लेकर गांव में जागरुकता है. निश्चित रूप से दूसरे गांवों और शहरों के लिए यह एक मिसाल है.