रोहतास : डेहरी प्रखंड के अध्यक्ष (President of Dehri Block) का चुनाव मथूरी पंचायत में संपन्न हो गया. विकास कुमार सिंह को प्रखंड अध्यक्ष बन गए हैं. वे तीसरी बार निर्विरोध रूप से डेहरी प्रखंड अध्यक्ष चुने गए. जदयू का संगठनात्मक चुनाव (JDU organizational election) में उनके विरुद्ध किसी ने नामांकन नहीं किया. डेहरी प्रखंड के अध्यक्ष का चुनाव मथूरी पंचायत में संपन्न कराया गया. जिसमें पार्टी कार्यालय द्वारा नामांकन सुनिश्चित किया गया था.
ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार सबको कर रहे एकजुट, 2024 में बीजेपी का होगा सफाया: श्रवण कुमार
कोई दूसरा नामांकन नहीं : जदयू का संगठनात्मक चुनाव में सिर्फ एक नामांकन विकास कुमार सिंह के द्वारा किया गया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर सिंह और नंद कुमार सिंह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर सिंह के देखरेख में चुनाव कराया गया. कोई दूसरा नामांकन नहीं होने की स्थिति में विकास कुमार सिंह को तीसरी बार निर्विरोध डेहरी प्रखंड का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया पर्यवेक्षक नंद कुमार सिंह ने बताया कि डेहरी प्रखंड का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
जदयू के कार्यकर्ताओं में एकजुटता है : जदयू के कार्यकर्ताओं में एकजुटता और प्रखंड के नेता के प्रति आस्था है प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. जिला के मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने कहा कि किसी संगठन चुनाव में अगर निर्विरोध चुनाव होता है तो यह पार्टी और कार्यकर्ताओं के लिए शुभ संदेश होता है.
डेहरी हमेशा से एकजुटता का मिसाल कायम करती है : पार्टी के वरिष्ठ नेता विंदा चंद्रवंशी ने सकुशल चुनाव होने के उपरांत सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया. नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी. प्रदेश जदयू के नेता राम परीक्षा सिंह ने कहां की डेहरी हमेशा से एकजुटता का मिसाल कायम करते आया है. वह क्यों न पार्टी कार्यक्रम हुए संगठन का यही एकजुटता यहां देखने को मिल रही है. इस चुनाव प्रक्रिया में मुख्य रूप से राम परीखा सिंह बिंदा चंद्रवंशी रिंकू सिंह दीपक शर्मा राकेश कुमार रिंकू मेहता रिंकू सोनी गुप्तेश्वर सिंह संतोष कु मार सुनील सिंह सरोज सिंह एजाज अख्तर राहुल सिंह किशन सिंह सोनू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे
ये भी पढ़ें : मधेपुरा JDU में दो फाड़, प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर जमकर चली कुर्सियां, देखें VIDEO