रोहतासः बिहार के रोहतास में डॉक्टर का वीडियो वायरल (Doctor triple loading video in rohtas) हो रहा है. वायरल वीडियो में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. बीरेश कुमार, नर्स रम्भा रश्मि और फार्मासिस्ट मोहम्मद शमीम तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं. बाइक चला रहे फार्मासिस्ट हेलमेट नहीं पहना है और ऊपर से ट्रिपल लोडिंग है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो के सच होने की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ेंः दरभंगा: बिना हेलमेट ट्रिपल लोडिंग कर जा रहे छात्रों को पुलिस ने कराई उठक-बैठक
एक बाइक पर ट्रिपल लोडिंगः बाइक पर ट्रिपल लोडिंग का फिल्मी गाने के साथ रील बनाया जा रहा है. दअरसल, यह वायरल वीडियो जिले के सूर्यपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर का बताया जा रहा है. वहीं उसी अस्पताल में पदस्थापित नर्स रंभा रश्मि ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर यह रील पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की ये टीम है. एक ही बाइक पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट तथा नर्स सवार होकर रील बना रहे.
हो सकता था हादसाः बड़ी बात यह है कि अगर चलती बाइक पर रील बनाने के दौरान कोई दुर्घटना होती है तो जवाबदेह कौन होगा? जबकि डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स यह तीनों एक जिम्मेदार पद पर हैं. बता दे की जिले में चल रहे राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम से यह तीनों जुड़े हुए हैं. आए दिन एक ही बाइक पर सवार होकर टीकाकरण आदि के लिए विभिन्न गांवो में जाते रहते हैं. इस बार डॉक्टर साहब ने ये रील बनाया और उनकी नर्स रंभा रश्मि ने उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
डॉक्टर की लापरवाहीः गौरतलब है कि सरकार के जिम्मेदार डॉक्टर, दो स्वास्थ्य कर्मियों का कानून की धज्जियां उड़ाना कहां तक जायज है. पहली गलती की दोनों सरकारी पद पर होते हुए एक ही बाइक पर 3 लोग सवार है. चालक के सिर पर हेलमेट भी नहीं है और ऊपर से रील बनाया जा रहा है. तीनों की ड्यूटी बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख एवं मोटिवेशन के लिए लगाई गई है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं?