ETV Bharat / state

Anand Mohan की रिहाई पर CM नीतीश को मिला उपेंद्र कुशवाहा का साथ, बोले- 'सरकार ने सोच-समझकर ही किया होगा' - पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश कुमार पर हमला करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं लेकिन आनंद मोहन की रिहाई पर वह मुख्यमंत्री का साथ देते नजर आए. उन्होंने कहा कि सरकार ने सोच समझकर ही फैसला लिया होगा. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार से बड़ी मांग भी कर डाली है.

Anand Mohan
Anand Mohan
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 8:01 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा

रोहतास: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर गोलमोल जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है, वह अपनी जगह ठीक है. लेकिन अभी भी बिहार के अलग-अलग जेलों में हजारों ऐसे लोग बंद है, जो मामूली अपराध में भी लंबी लंबी सजाएं भुगत रहे हैं. ऐसे लोगों के बारे में भी सीएम नीतीश कुमार को सोचना चाहिए.

पढ़ें- Opposition Unity: 'जिसका अपना ही आधार नहीं बचा उनका साथ कोई नहीं देगा'.. कुशवाहा का CM नीतीश पर तंज

आनंद मोहन की रिहाई के बाद कुशवाहा की मांग: उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई गरीब और असहाय लोग जेल में बंद हैं, जिनके लिए कोई बेल पिटीशन देने को भी तैयार नहीं है. सरकार को ऐसे कैदियों के लिए भी रियायत देने की आवश्यकता है. बुधवार को कुशवाहा रोहतास के दौरे पर थे. इस दौरान डेहरी में दिवंगत सार्जेंट मेजर बैजनाथ प्रसाद व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के प्रशासनिक अधिकारी दिवंगत गोरखनाथ के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे.

"बिहार सरकार को ऐसे मामूली अपराधों में लंबे समय से बंद लोगों के प्रति भी चिंता जाहिर करनी चाहिए. उनके लिए भी कुछ उपाय कर राहत देनी चाहिए. थोड़ा बहुत कानूनी प्रक्रिया पूरा नहीं करने के कारण बहुत से लोग जेल में बंद हैं, जो बेहद गरीब और असहाय हैं. सरकार को ऐसे लोगों के प्रति भी दया दिखानी चाहिए."- उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री

बोले कुशवाहा- 'बर्बाद पार्टी के नेता हैं नीतीश': साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जुबानी हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक बर्बाद पार्टी के नेता हैं. उन्होंने खुद अपने हाथों से अपनी पार्टी को बर्बाद कर लिया है. यही कारण है कि आज उन्हें देशभर में दूसरे दलों के आगे पीछे घूमना पड़ रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा

रोहतास: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर गोलमोल जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो फैसला लिया है, वह अपनी जगह ठीक है. लेकिन अभी भी बिहार के अलग-अलग जेलों में हजारों ऐसे लोग बंद है, जो मामूली अपराध में भी लंबी लंबी सजाएं भुगत रहे हैं. ऐसे लोगों के बारे में भी सीएम नीतीश कुमार को सोचना चाहिए.

पढ़ें- Opposition Unity: 'जिसका अपना ही आधार नहीं बचा उनका साथ कोई नहीं देगा'.. कुशवाहा का CM नीतीश पर तंज

आनंद मोहन की रिहाई के बाद कुशवाहा की मांग: उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई गरीब और असहाय लोग जेल में बंद हैं, जिनके लिए कोई बेल पिटीशन देने को भी तैयार नहीं है. सरकार को ऐसे कैदियों के लिए भी रियायत देने की आवश्यकता है. बुधवार को कुशवाहा रोहतास के दौरे पर थे. इस दौरान डेहरी में दिवंगत सार्जेंट मेजर बैजनाथ प्रसाद व उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के प्रशासनिक अधिकारी दिवंगत गोरखनाथ के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे.

"बिहार सरकार को ऐसे मामूली अपराधों में लंबे समय से बंद लोगों के प्रति भी चिंता जाहिर करनी चाहिए. उनके लिए भी कुछ उपाय कर राहत देनी चाहिए. थोड़ा बहुत कानूनी प्रक्रिया पूरा नहीं करने के कारण बहुत से लोग जेल में बंद हैं, जो बेहद गरीब और असहाय हैं. सरकार को ऐसे लोगों के प्रति भी दया दिखानी चाहिए."- उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय मंत्री

बोले कुशवाहा- 'बर्बाद पार्टी के नेता हैं नीतीश': साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जुबानी हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक बर्बाद पार्टी के नेता हैं. उन्होंने खुद अपने हाथों से अपनी पार्टी को बर्बाद कर लिया है. यही कारण है कि आज उन्हें देशभर में दूसरे दलों के आगे पीछे घूमना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.