ETV Bharat / state

रोहतास के 2 छात्र ने राष्ट्रीय आय सह मेधा स्कॉलरशिप परीक्षा में लहराया परचम

रोहतास में 2 छात्र ने राष्ट्रीय आय सह मेधा स्कॉलरशिप परीक्षा में बेहतर अंक लाया है. छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक बेहतर शिक्षा के लिए सलाना 12 हजार रुपये स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे.

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 4:07 PM IST

मेधा स्कॉलरशिप परीक्षा में लहराया परचम
मेधा स्कॉलरशिप परीक्षा में लहराया परचम

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय अलीगंज के दो स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय आय सह मेधा स्कॉलरशिप परीक्षा में अपना परचम लहराया है. आठवीं कक्षा की छात्रा रिशु कुमारी और छात्र रविराज कुमार मेधा सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं. रिशु कुमारी को जहां 90 अंक वहीं, रविराज कुमार 83 अंक प्राप्त हुए हैं.

बेहतर शिक्षा के लिए मिली स्कॉलरशिप
मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दोनों नौनिहालों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक बेहतर शिक्षा के लिए सलाना 12 हजार रुपये स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे. इनकी सफलता से रोहतास जिले और बीआरसी, विद्यालय परिवार, अलीगंज गांव समेत सूर्यपुरा प्रखंड के छात्र-छत्राओं में खुशी की लहर है. प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी परमानंद शर्मा ने सफल दोनों नौनिहालों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि इनकी सफलता दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरक साबित होगा.

छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए की कामना
वहीं, प्रिंसिपल सन्त प्रसाद ने बताया कि हर साल इस विद्यालय के होनहार विद्यार्थी राष्ट्रीय स्कॉलरशिप की परीक्षा में सफल हो रहे हैं. यह विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य शुरू होते ही दोनों नौनिहालों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, सूर्यपुरा के समस्त शिक्षकों ने रिशु और रविराज को बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है.

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा प्रखंड के मध्य विद्यालय अलीगंज के दो स्टूडेंट्स ने राष्ट्रीय आय सह मेधा स्कॉलरशिप परीक्षा में अपना परचम लहराया है. आठवीं कक्षा की छात्रा रिशु कुमारी और छात्र रविराज कुमार मेधा सूची में जगह बनाने में सफल रहे हैं. रिशु कुमारी को जहां 90 अंक वहीं, रविराज कुमार 83 अंक प्राप्त हुए हैं.

बेहतर शिक्षा के लिए मिली स्कॉलरशिप
मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दोनों नौनिहालों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक बेहतर शिक्षा के लिए सलाना 12 हजार रुपये स्कॉलरशिप के रूप में दिए जाएंगे. इनकी सफलता से रोहतास जिले और बीआरसी, विद्यालय परिवार, अलीगंज गांव समेत सूर्यपुरा प्रखंड के छात्र-छत्राओं में खुशी की लहर है. प्रखण्ड शिक्षा अधिकारी परमानंद शर्मा ने सफल दोनों नौनिहालों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि इनकी सफलता दूसरे छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरक साबित होगा.

छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए की कामना
वहीं, प्रिंसिपल सन्त प्रसाद ने बताया कि हर साल इस विद्यालय के होनहार विद्यार्थी राष्ट्रीय स्कॉलरशिप की परीक्षा में सफल हो रहे हैं. यह विद्यालय परिवार के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य शुरू होते ही दोनों नौनिहालों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, सूर्यपुरा के समस्त शिक्षकों ने रिशु और रविराज को बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.