ETV Bharat / state

रोहतास: नक्सल प्रभावित पहाड़ी इलाके से दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, 21 वर्षों से थे फरार

पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है. इनकी गिरफ्तारी से नक्सलियों का मनोबल टूटा है. वहीं, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा.

Two hardcore naxalites arrested
Two hardcore naxalites arrested
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:44 PM IST

रोहतास: जिले के नक्सल प्रभावित पहाड़ी इलाके में विशेष अभियान के दौरान पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों पर अलग-अलग थाने में दर्जनों कांड दर्ज हैं. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन को लेकर लगातार एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार और जिला पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.

21 वर्षों से थे फरार
'इस सर्च ऑपरेशन के दौरान नौहट्टा थाना के निमहत से स्थायी वारंटी फरार उग्रवादी संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया. उसे पुलिस दो दशक से आधे दर्जन विभिन्न नक्सली कांडो में तलाश कर रही थी. नौहट्टा थाना कांड संख्या 42 /99 ,37 /99,38 /99 ,39 /99 व 3/2000 में फरार था.'- आशीष भारती, एसपी

ये भी पढ़ें - सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, पत्नी की मौत

नक्सली की गिरफ्तारी
'चेनारी थाना के पीठियाव गांव से नक्सली सज्जन राय उर्फ मोदी को गिरफ्तार किया है. इसकी तलाश हाल में सरकारी निर्माण कार्य में लगे संवेदकों से रंगदारी के मामले में पुलिस को थी. रंगदारी मांगने के सम्बंध में तिलौथू थाना हाल ही दो कांड दर्ज किए थे. इस पर पूर्व में चेनारी थाना में कांड संख्या 40 /2005, सासाराम (दरिगाव) कांड संख्या 673 /15 , चेनारी थाना 176 /19 दर्ज है.'- आशीष भारती, एसपी

रोहतास: जिले के नक्सल प्रभावित पहाड़ी इलाके में विशेष अभियान के दौरान पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों पर अलग-अलग थाने में दर्जनों कांड दर्ज हैं. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन को लेकर लगातार एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार और जिला पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है.

21 वर्षों से थे फरार
'इस सर्च ऑपरेशन के दौरान नौहट्टा थाना के निमहत से स्थायी वारंटी फरार उग्रवादी संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया. उसे पुलिस दो दशक से आधे दर्जन विभिन्न नक्सली कांडो में तलाश कर रही थी. नौहट्टा थाना कांड संख्या 42 /99 ,37 /99,38 /99 ,39 /99 व 3/2000 में फरार था.'- आशीष भारती, एसपी

ये भी पढ़ें - सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक गंभीर रूप से घायल, पत्नी की मौत

नक्सली की गिरफ्तारी
'चेनारी थाना के पीठियाव गांव से नक्सली सज्जन राय उर्फ मोदी को गिरफ्तार किया है. इसकी तलाश हाल में सरकारी निर्माण कार्य में लगे संवेदकों से रंगदारी के मामले में पुलिस को थी. रंगदारी मांगने के सम्बंध में तिलौथू थाना हाल ही दो कांड दर्ज किए थे. इस पर पूर्व में चेनारी थाना में कांड संख्या 40 /2005, सासाराम (दरिगाव) कांड संख्या 673 /15 , चेनारी थाना 176 /19 दर्ज है.'- आशीष भारती, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.