रोहतास: बिहार के रोहतास में सांप के काटने से दो लड़कियों की मौत (Death due to snake bite in Rohtas) हो गई. जहरीले सांप ने सोने के दौरान दोनों लड़कियों को डंस लिया, जिसके बाद परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने में लगे रहे. घटना रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें-सांप काटने के बाद अस्पताल नहीं ले गए परिजन, झाड़-फूंक के चक्कर में गई बच्चे की जान
इलाज में देरी ने ली जान: बताया जाता है कि 17 साल की पूनम कुमारी और 13 साल की अंशु कुमारी आपस में रिश्तेदार थी, घटना के समय दोनों साथ ही सो रही थी, सांप के काटने के बाद परिजन दोनों को डॉक्टरों के पास ले जाने के बजाय झाड़-फूंक कराने लेकर चले गए. जब स्थिति बिगड़ने लगी तो काफी देर के बाद सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक दोनों की मौत हो गई.
रिशतेदार के यहां आई थी अंशु: बताया जाता है कि विशुनपुर गांव की रहने वाली पूनम कुमारी के घर उसकी भाभी की छोटी बहन अंशु आई हुई थी. दोनों साथ सोई हुई थी, उसी दौरान दोनों को सांप ने डंस लिया. बता दें कि अंशु बड् ओपी के डी डढ़वा डीह गांव की निवासी थी. वह सोमनाथ बिंद की पुत्री थी, जबकि पूनम कुमारी बबूल बिन्द की पुत्री थी. दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बांका: बांस काटने गए युवक को जहरीले सांप ने काटा, अस्पताल में मौत