रोहतास : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं पत्नी भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है. घटना दिनारा इलाके के भागिरथा गांव के पास हुई.
ये भी पढ़ें : गोपालगंज: पंजाब से मजदूरों को बंगाल ले जा रही मिनी बस हादसे का शिकार, दो की मौत
बाइक के अनिंयत्रित होने के कारण हुई घटना
घटना के बारे में बताया जाता है कि बक्सर जिला के राजपुर थाना के अकबरपुर गांव के रहने वाले संजय अपनी पत्नी तथा बच्चे को लेकर गांव लौट रहा था. तभी अनियंत्रित होने के कारण बाइक भागीरथा गांव में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर से जा टकराई. जिससे बाइक सवार 26 वर्षीय संजय चौहान और उनके 3 वर्षीय पुत्र रिक्की कुमार की मौत हो गई. जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई.
ग्रामीणों ने महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया
आनन फानन में ग्रामीणों ने किसी तरह घायल महिला को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.