रोहतासः जिले में आयुर्वेद के डाक्टरों की ओर से निजी नर्सिंग होम पर प्रसव कराने का मामला सामने आया है. घटना डेहरी के कैनाल रोड स्थित गुप्ता क्लीनिक की है. जहां क्लीनिक के संचालक दंपत्ति डॉ. एलपी गुप्ता और उनकी पत्नी डॉ. किरण गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उनके क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है.
शल्यचिकित्सा करने का आरोप
डॉ दंपत्ति पर बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन की डिग्री लेकर शल्यचिकित्सा करने का आरोप है. अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर संजीव ने बताया कि इनके विरुद्ध सिजेरियन ऑपरेशन कर प्रसव कराने का गंभीर आरोप है. दरअसल डॉ दंपत्ति ने नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर निवासी 22 वर्षीय महिला अनीता देवी का सिजेरियन ऑपरेशन कर प्रसव किया था. जानकारी के अनुसार प्रसव हुए बच्चे की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
क्या है इनका कहना
अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि चिकित्सक दंपत्ती कई दिनों से निजी नर्सिंग होम चला रहे थे. उन्होंने कहा कि इन लोगों की ओर से गरीब मरिजों का शोषण किया जाता था. सूचना मिलने पर रात 8 बजे छापेमारी की गई. जिसमें वहां बारह पत्थर निवासी महिला मिली, जिसका प्रसव डॉ. किरण गुप्ता ने किया था. उन्होंने कहा की मामले में डॉ. दंपत्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
![rohtas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4541556_-rohtas-2.jpg)
पहले भी की गई थी छापेमारी
जानकारी के अनुसार गुप्ता क्लीनिक पर विगत 4 जुलाई को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापेमारी की थी. उस वक्त चिकित्सक दंपत्ति फरार हो गए थे. हालांकि टीम को वहां से आपत्तिजनक और संदिग्ध तरीके से स्वास्थ्य सेवा संचालन का पता लगा था.