रोहतासः बिहार के रोहतास में लूट मामले का खुलासा (Disclosure of robbery case in Rohtas) से पुलिस हैरान है. पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो शान की जिंदगी जीने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया करता था. उसने अब तक महंगी कार, मोबाइल सहित कई सामान खरीद चुका है. पुलिस ने बताया कि वह खासकर ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाता था. गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल फोन व कार बरामद की गई है.
यह भी पढ़ेंः समस्तीपुर में ज्वेलरी शॉप लूट मामले का खुलासा, चार लुटेरे गिरफ्तार
30 अगस्त को हुई थी लूटः दरअसल, काराकाट इलाके के गोरारी बाजार में 30 अगस्त को ज्वेलरी शॉप में लूट हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गहनों से भरा बैग व लूट मामले में तीन अंतर जिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दस हजार रुपए नगद व लूट के पैसे से खरीदे गए मोबाइल फोन और कार भी बरामद किए गए हैं.
एक आरोपी पहले ही हो चुका है गिरफ्तारः रोहतास एसपी ने बताया कि इस मामले में एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी. इस दौरान मास्टरमाइंड गुंजन कुमार व आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 10 हजार नगद मोबाइल फोन व कार जब्त की गई. मामले में एक आरोपी को भोला यादव को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. इस लूट कांड में 4 लोगों की संलिप्तता थी. भोला यादव पर पूर्व में भी लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं.
"30 अगस्त रोहतास में ज्वेलरी शॉप में लूट हुई थी. इस मामले में चार आरोपी पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें एक आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं सोमवार को एक मास्टरमाइंड सहित दो को गिरफ्तार किया गया है. जो लूट के पैसे से कार और मोबाइल खरीदने का काम करता था. एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -आशीष भारती, एसपी, रोहतास