ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 अन्य की हालत गंभीर

रोहतास में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की हालत को गंंभीर देखते हुए जिला अस्पताल ने बेहतर उपचार के लिए बनारस रेफर कर दिया है.

रोहतास
अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:21 PM IST

रोहतास: जिले के मलियाबाग थाना इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को टक्कर मार दिया. इस घटना में 24 वर्षीय चंदन कुमार की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल दोस्त को देखने जा रहे थे तीनों
घटना के बारे में सूर्यपुरा प्रखंड के बरुण पंचायत के पूर्व मुखिया ने बताया कि तीनों युवक अपने घायल दोस्त को देखने के लिए डुमराव जा रहे थे. लिहाजा चंदन और उसके दो साथी बाइक पर सवार होकर डुमराव जाने लगे. इसी जाने के क्रम में ही मलियाबाग के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिस कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों की स्थिति गंभीर, बनारस किया गया रेफर
वहीं, हादसे में अन्य दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे देखते हुए घायलों के बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद चंदन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रोहतास: जिले के मलियाबाग थाना इलाके में अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को टक्कर मार दिया. इस घटना में 24 वर्षीय चंदन कुमार की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल दोस्त को देखने जा रहे थे तीनों
घटना के बारे में सूर्यपुरा प्रखंड के बरुण पंचायत के पूर्व मुखिया ने बताया कि तीनों युवक अपने घायल दोस्त को देखने के लिए डुमराव जा रहे थे. लिहाजा चंदन और उसके दो साथी बाइक पर सवार होकर डुमराव जाने लगे. इसी जाने के क्रम में ही मलियाबाग के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिस कारण बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

घायलों की स्थिति गंभीर, बनारस किया गया रेफर
वहीं, हादसे में अन्य दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे देखते हुए घायलों के बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद चंदन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.