रोहतासः सोन नदी से अवैध रुप से बालू उगाही करने वालों पर जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस प्रशासन ने बालू लदे 17 ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया है. एनजीटी के निर्देश के बाद भी बालू माफिया लगातार चोरी छिपे सोन नदी के विभिन्न घाटों से बालू की निकासी धड़ल्ले से कर रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही डेहरी के एनएच 2 पर स्थित सोन ब्रिज पर यह कार्रवाई की गई.
औरंगाबाद की तरफ से रोहतास जिले में लगातार अवैध रूप से बालू की गाड़ियां आ रही थी. पुलिस ने पुल को दोनों तरफ से घेर कर बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रक को जब्त कर लिया. हालांकि, इस दौरान कई गाड़ियों के चालक अपनी-अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग निकले. इस कार्रवाई में डेहरी के के एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव के अलावा एएसपी संजय कुमार भी शामिल रहे. इस अभियान में डेहरी थाने की पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारियों को भी लगाया गया था.
बालू माफिया करते हैं अवैध धंधा
एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव ने बताया कि जिला प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए 17 ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया है. बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर एक जुलाई से सोन नदी से बालू का उत्खन बंद कर दिया गया है जो अगले 3 महीने तक जारी रहेगा. बरसात के महीने में नदियां उफान पर रहती है. बावजूद इसके सोन नदी के दोनों किनारे रोहतास औरंगाबाद के इलाके में लगातार चोरी-चुपके माफिया तंत्र बालू की उगाही करते हैं. जिससे राजस्व का नुकसान होता है.