रोहतास: जिले के सूर्यपुरा में कैंडल मार्च निकाल कर लद्दाक के गलवान घाटी के हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. लोगों से चीनी सामानों का बहिस्कार करने की अपील की गई.
तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर दी श्रद्धांजलि
सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय में बाजार स्थित सायर स्थान देवी मंदिर के पास सूर्यपुरा छात्र संगठन ने यह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की थी. कैंडल मार्च सूर्यपुरा सायर स्थान से निकलकर मुख्य बाजार बंगलाचौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक परिसर में जाकर समाप्त हुआ. जहां शहीदों की तस्वीरों पर फूल-माला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे रिक्की राय ने कहा कि लद्दाख के गलवान घाटी में हमारे वीर सैनिक शहीद हुए हैं. देश को उनपर गर्व है. उनका बलिदान जाया नहीं जाने देना चाहिए. चीन ने जवानों पर धोखे से वार किया. फिर भी हमारे जवानों ने उनका डटकर सामना किया. पूरा देश भारतीय सैनिक के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि देशवासियों को चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए. मौके पर किसान यादव, आनंद अंटू, जयराम कुमार और रंजन यादव यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.