ETV Bharat / state

रोहतास: बालू माफियाओं के आतंक से सहमे टोलकर्मी, दी जाती है जान से मारने की धमकी - वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

बालू माफियाओं की वजह से सरकार को प्रतिदिन लाखों रूपये का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. बावजूद प्रशासन बालू तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. हालांकि टोल प्लाजा ने 55 टन से अधिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिस वजह से तस्कर टोलकर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हैं.

बालू माफियाओं का आतंक
बालू माफियाओं का आतंक
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 9:22 PM IST

रोहतास: जिले के सासाराम में बालू माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी और बिहार की सीमा के पास बने टोल प्लाजा के पास ओवरलोडेड बालू वाहनों के कारण लंबा जाम लग जाता है. जिस वजह से दूसरे प्रदेश के वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है.

टोल प्लाजा, रोहतास
टोल प्लाजा, रोहतास

'टोल प्लाजा पर लग रहा कई दिनों तक जाम'
टोल प्लाजा मैनेजर विमल कुमार का कहना है कि NH-2 के पास यूपी और बिहार सीमा के पास कर्मनाशा नदी पर बना पुल ओवरलोडेड वाहन की वजह से टूट गया था. जिस वजह से यूपी- बिहार संपर्क बाधित हो गया. जिसके जिला प्रशासन ने डायवर्सन बनाकर सड़क को चालू करवाया था. इस मामले में एनएचआई ने कैमूर और रोहतास के डीएम को पत्र भी लिखा था. लेकिन जिला प्रशासन ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लाखों के राजस्व का नुकसान
बालू माफियाओं की वजह से सरकार को प्रतिदिन लाखों रूपये का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. बावजूद प्रशासन बालू तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि टोल प्लाजा ने 55 टन से अधिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

गौरतलब है कि अगर बालू माफियाओं पर समय रहते नकेल नहीं कसा गया तो कर्मनाशा नदी पर बने पुल के साथ-साथ जीटी रोड पर बना पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाएगा. टोल प्लाजा के मैनेजर बताते है कि उनके कार्रवाई करने पर वह निशाने पर आ जाते हैं. बालू तस्कर टोल कर्मियों के साथ मारपीट करते हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी तक देते हैं. उन्होंने इस मामले पर जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई करने की गुहार लगाई.

रोहतास: जिले के सासाराम में बालू माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी और बिहार की सीमा के पास बने टोल प्लाजा के पास ओवरलोडेड बालू वाहनों के कारण लंबा जाम लग जाता है. जिस वजह से दूसरे प्रदेश के वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है.

टोल प्लाजा, रोहतास
टोल प्लाजा, रोहतास

'टोल प्लाजा पर लग रहा कई दिनों तक जाम'
टोल प्लाजा मैनेजर विमल कुमार का कहना है कि NH-2 के पास यूपी और बिहार सीमा के पास कर्मनाशा नदी पर बना पुल ओवरलोडेड वाहन की वजह से टूट गया था. जिस वजह से यूपी- बिहार संपर्क बाधित हो गया. जिसके जिला प्रशासन ने डायवर्सन बनाकर सड़क को चालू करवाया था. इस मामले में एनएचआई ने कैमूर और रोहतास के डीएम को पत्र भी लिखा था. लेकिन जिला प्रशासन ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लाखों के राजस्व का नुकसान
बालू माफियाओं की वजह से सरकार को प्रतिदिन लाखों रूपये का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है. बावजूद प्रशासन बालू तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि टोल प्लाजा ने 55 टन से अधिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.

गौरतलब है कि अगर बालू माफियाओं पर समय रहते नकेल नहीं कसा गया तो कर्मनाशा नदी पर बने पुल के साथ-साथ जीटी रोड पर बना पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाएगा. टोल प्लाजा के मैनेजर बताते है कि उनके कार्रवाई करने पर वह निशाने पर आ जाते हैं. बालू तस्कर टोल कर्मियों के साथ मारपीट करते हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी तक देते हैं. उन्होंने इस मामले पर जिला प्रशासन से ठोस कार्रवाई करने की गुहार लगाई.

Intro:रोहतास। सासाराम में प्रशासन की लापरवाही के कारण बालू माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नतीजा टोल प्लाजा पर कई दिनों तक जाम लगा रहा है।


Body:गौरतलब है कि महज़ कुछ दिनों पहले ही नेशनल हाईवे टू के उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा को जोड़ने वाला कर्मनाशा नदी पर बना पुल ओवरलोडेड वाहन की वजह से टूट गया था। जिसके बाद यूपी बिहार का संपर्क पूरी तरीके से बाधित हो गया। लिहाजा आनन-फानन में नए डायवर्शन को चालू कराया गया। जिसके बाद नेशनल हाईवे टू पर परिचालन शुरू किया जा सका। इसके बाद एनएचआई ने सख्त रुख अपनाते हुए कैमूर और रोहतास जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर कहा कि रोहतास में ओवरलोडेड बालू पर लगाम लगाया जाए। लेकिन प्रशासन की लापरवाही से ओवरलोडेड बालू माफियाओं की चांदी कट रही है। टोल प्लाजा से प्रतिदिन हजारों की संख्या में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक गुजर रहे हैं। ऐसे में सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लग रहा है। उसके बावजूद प्रशासन बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने से परहेज कर रही है। नतीजा टोल टोल प्लाजा पर अब 55 टन से अधिक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

VO:1 इस बारे में सासाराम टोल मैनेजर विमल कुमार ने बताया कि बालू माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि प्रतिदिन टोल प्लाजा से हजारों की संख्या में ओवरलोडेड वाहन पार हो रहे हैं। वहीं एनएचआई के परियोजना निदेशक ने डीएम को भी पत्र लिखा था कि ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक पर रोक लगाया जाए वरना जीटी रोड पर बने पुल पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो जाएंगे। उसके बावजूद रोहतास प्रशासन की तरफ से बालू माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। वही टोल मैनेजर ने बताया कि बालू माफिया टोल कर्मियों के साथ मारपीट करते हैं उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

बाइट। टोल प्लाजा मैनेजर विमल कुमार


Conclusion:बहरहाल अगर बालू माफियाओं पर समय रहते नकेल नहीं कसा गया तो पुनः कई पुल को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं प्रशासन की मिलीभगत से ही बालू माफिया सोन से निकलने वाले सोने को लूट रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की लापरवाही पर भी सवालिया निशान लग रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.