ETV Bharat / state

Loot In Rohtas : पेट्रोल पंप मालिक और नोजल मैन को हथौड़ा से मारकर लूटे 3 लाख - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास में बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. दो बाइक पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक को पीट-पीटकर घायल कर दिया और तीन लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. ताजा मामला जिले के तिलौथू इलाके के निमियाडीह का है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास पेट्रोल पंप से तीन लाख की लूट
रोहतास पेट्रोल पंप से तीन लाख की लूट
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:36 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटपाट की घटना को अंजाम दिया (Looting at Rohtas petrol pump) है. दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक संजीव कुमार व नोजल मैन को हथौड़े से पीट-पीटकर घायल कर दिया और तीन लाख रुपये लूट कर भाग गये. भागने के दौरान सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़ कर फरार हो गए. सूचना पर एएसपी नवजोत सिम्मी घटनास्थल पहुंची और जानकारी ली.

ये भी पढ़ें : Rohtas Crime News: चार थाने की पुलिस ने डॉन को पकड़ ही लिया, 8 कांडों में थी तलाश

5 बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम : घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू इलाके के निमियाडीह में रंजन सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के ओनर संजीव रंजन आज (मंगलवार) अपने पेट्रोल पंप स्थित कार्यालय में बैठे थे. तभी 5 बाइक सवार अपराधी उनके कार्यालय में घुस गये और पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर पेट्रोल पंप के मालिक संजीव रंजन व नोजल कर्मी मनोज को हथौड़े से वार कर घायल कर दिया.

ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ा तो बाइक छोड़कर भागे: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 5 की संख्या में आए अपराधियों ने मुंह में गमछा व मास्क लगाये हुए थे. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वह पहाड़ की तरफ बाइक लेकर भाग गये. इस दौरान ग्रामीणों ने जैसे ही बदमाशों को खदेड़ा तो बाइक छोड़कर पहाड़ की तरफ भाग गये. पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले आई

सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एएसपी नवजोत सिम्मी ने बताया कि लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है इसके लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.

"लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है. आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. जल्दी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे." -नवजोत सिम्मी, एएसपी डेहरी

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों ने पेट्रोल पंप लूटपाट की घटना को अंजाम दिया (Looting at Rohtas petrol pump) है. दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक संजीव कुमार व नोजल मैन को हथौड़े से पीट-पीटकर घायल कर दिया और तीन लाख रुपये लूट कर भाग गये. भागने के दौरान सीसीटीवी का डीवीआर भी तोड़ कर फरार हो गए. सूचना पर एएसपी नवजोत सिम्मी घटनास्थल पहुंची और जानकारी ली.

ये भी पढ़ें : Rohtas Crime News: चार थाने की पुलिस ने डॉन को पकड़ ही लिया, 8 कांडों में थी तलाश

5 बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम : घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलौथू इलाके के निमियाडीह में रंजन सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के ओनर संजीव रंजन आज (मंगलवार) अपने पेट्रोल पंप स्थित कार्यालय में बैठे थे. तभी 5 बाइक सवार अपराधी उनके कार्यालय में घुस गये और पिस्टल की नोक पर लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर पेट्रोल पंप के मालिक संजीव रंजन व नोजल कर्मी मनोज को हथौड़े से वार कर घायल कर दिया.

ग्रामीणों ने बदमाशों को खदेड़ा तो बाइक छोड़कर भागे: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 5 की संख्या में आए अपराधियों ने मुंह में गमछा व मास्क लगाये हुए थे. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वह पहाड़ की तरफ बाइक लेकर भाग गये. इस दौरान ग्रामीणों ने जैसे ही बदमाशों को खदेड़ा तो बाइक छोड़कर पहाड़ की तरफ भाग गये. पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले आई

सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही पुलिस: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एएसपी नवजोत सिम्मी ने बताया कि लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है इसके लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है. पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है.

"लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है. आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. जल्दी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे." -नवजोत सिम्मी, एएसपी डेहरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.