ETV Bharat / state

रोहतास: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 87 हजार रुपये - सूर्यपुरा बीएओ परमानंद शर्मा

रोहतास में सरकारी विद्यालयों के नियमित और नियोजित 37 शिक्षकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 87 हजार 325 रुपये दान किया है.

rohtas
rohtas
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:50 PM IST

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा प्रखंड के नियोजित और नियमित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अलग-अलग चेक के माध्यम से दान किया है. शिक्षकों ने कुल मिलाकर 87 हजार 325 रुपये जमा कर किया है. पूर्व बीआरपी विनोद कुमार सिंह ने रोहतास जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद को सूची सहित चेक प्रदान किया.

शिक्षकों का कदम सराहनीय
कोरोना की त्रासदी से निबटने के लिए सरकार की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में सूर्यपुरा के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियमित और नियोजित 37 शिक्षकों ने स्वेक्षा से अपने मूल वेतन से अलग -अलग राशि दान किया है. इस तरह मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 87 हजार से अधिक धनराशि जमा कराई गई.

सूर्यपुरा बीएओ परमानंद शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का कदम सराहनीय है. कोरोना से जंग के लिए संसाधन खरीदने को फंड की जरूरत है. गरीबों की मदद भी जरूरी है. ऐसे में लोगों को आगे आना चाहिए

लोगों से जागरूक रहने की अपील
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने सूर्यपुरा के शिक्षकों की पहल की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि मदद के तौर पर मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल कोरोना से लड़ाई में किया जाएगा. इससे मास्क सैनेटाइजर और अन्य सामान खरीदे जाएंगे. लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. ताकि कोरोना को हराया जा सके. इस दौरान उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से जागरूक रहने की अपील की.

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा प्रखंड के नियोजित और नियमित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अलग-अलग चेक के माध्यम से दान किया है. शिक्षकों ने कुल मिलाकर 87 हजार 325 रुपये जमा कर किया है. पूर्व बीआरपी विनोद कुमार सिंह ने रोहतास जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद को सूची सहित चेक प्रदान किया.

शिक्षकों का कदम सराहनीय
कोरोना की त्रासदी से निबटने के लिए सरकार की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में सूर्यपुरा के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत नियमित और नियोजित 37 शिक्षकों ने स्वेक्षा से अपने मूल वेतन से अलग -अलग राशि दान किया है. इस तरह मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल 87 हजार से अधिक धनराशि जमा कराई गई.

सूर्यपुरा बीएओ परमानंद शर्मा ने कहा कि शिक्षकों का कदम सराहनीय है. कोरोना से जंग के लिए संसाधन खरीदने को फंड की जरूरत है. गरीबों की मदद भी जरूरी है. ऐसे में लोगों को आगे आना चाहिए

लोगों से जागरूक रहने की अपील
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने सूर्यपुरा के शिक्षकों की पहल की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि मदद के तौर पर मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल कोरोना से लड़ाई में किया जाएगा. इससे मास्क सैनेटाइजर और अन्य सामान खरीदे जाएंगे. लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. ताकि कोरोना को हराया जा सके. इस दौरान उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से जागरूक रहने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.