रोहतास: प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि बच्चों को नियमित रूप से खाना मिले. लेकिन सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजनाएं शिक्षकों के कारनामे की वजह से दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. जिले के डेहरी इलाके के मध्य विद्यालय गंगोली का हाल भी कुछ ऐसा ही है.
ग्रामीणों ने की थी शिकायत
यहां पर बच्चों को दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन योजना में गांव के ही मुखिया ने गड़बड़ी की जांच की और शिक्षकों की जमकर क्लास लगाई. दरअसल, गंगौली इलाके के लोगों ने वहां के मुखिया से बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत की थी. ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे मुखिया ने विद्यालय में जाकर बच्चों को दी जाने वाली मध्यान्ह भोजन की जांच की.
शिक्षकों को लगाई फटकार
इस दौरान उन्होंने खुद भोजन को चखा और बच्चों को मिलने वाले भोजन के मेन्यू के बारे में बात की. इस दौरान पता चला कि स्कूल में भोजन को लेकर काफी अनियमितता बरती जा रही है. इसे लेकर मुखिया ने स्कूल के शिक्षकों को फटकार लगाई. मुखिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोबारा किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आई तो वह जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे.
दी अंतिम चेतावनी
मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर वह जांच करने पहुंचे हैं. इस दौरान पता चला कि बच्चों को परोसे जाने वाली खाने का स्तर बड़ा ही घटिया है. बच्चों को दिए जाने वाले चावल का ड्रम हमेशा खुला हुआ रहता है. आलू भी खुले में पड़ा हुआ है, तमाम गड़बड़ियां सामने आई हैं. शिक्षकों को बच्चों के खाने से खिलवाड़ न करने को लेकर अंतिम चेतावनी दी गई है.
मेन्यू के अनुसार देना है भोजन
इस बाबत बिद्यालय के हेड मास्टर से जब बात की गईं तो उनका कहना था कि बच्चों को मेन्यू के हिसाब से ही भोजन दी जाती है, कही गड़बड़ी की शिकायत नहीं है. गौरतलब है कि मध्यान्ह भोजन के तहत जारी नियमों के अनुसार विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भोजन मेन्यू के अनुसार दिए जाने से लेकर भोजन परोसने तक की व्यवस्था की गई है. विद्यालय में समितियां भी गठित हैं. बच्चों को खाना परोसने से पहले रसोईया, समिति के सदस्य और शिक्षक द्वारा खाने को चखने की व्यवस्था शामिल है, लेकिन यह सभी नियम सरकारी कागजों तक ही सीमित है.