रोहतास: बिहार के रोहतास में एकसाथ पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. जिले के एसपी आशीष भारत ने लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (SP Suspended Five Policemen In Rohtas) कर दिया. जबकि पटना के मद्य निषेध विभाग में पदस्थापित एसआई राघवेंद्र शर्मा को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगी गयी है. एसपी कार्यालय से इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया था. अचानक हुए पांच पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन से जिला पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें: अवैध वसूली में कार्रवाई, SP ने थानाध्यक्ष समेत 15 जवानों को किया निलंबित
अतिक्रमण हटाने से जुड़ा है मामला: जानकारी के मुताबिक यह कार्यवाही रोहतास एसपी आशीष भारती ने की है. एसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि पटना हाईकोर्ट से मिले आदेश के बाद जिले के मौजा रीवा में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी थी. लेकिन फिर से वहां पर अतिक्रमण हो चुका है. इसी मामले को लेकर एसपी ने लापरवाही बरतने वाले पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. जब एक को शो-कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
एक थानाध्यक्ष और चार SI सस्पेंड: सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्रा, एसआई राकेश राकेश कुमार सिंह, एसआई सुशांत कुमार मंडल, एसआई देवेंद्र शर्मा और एसआई नरेंद्र कुमार शामिल हैं. जबकि तत्कालीन सीढ़ी ओपी के अध्यक्ष एसआई राघवेन्द्र शर्मा, जो फिलहाल मध निषेध बिहार पटना में पदस्थापित है, उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है. उनका स्पष्टीकरण प्राप्त होते ही आगे की करवाई की जायेगी. इधर, सस्पेंशन के आर्डर जारी होते ही विभाग में हड़कंप मच गया.
मामला: रोहतास एसपी के नाम से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उच्च न्यायालय, पटना द्वारा CWJCNO 5534/2018 में पारित आदेश के आलोक में मौजा रीवा में अतिक्रमण हटाने के उपरांत फिर से अतिक्रमण किए जाने के मामले में सीढ़ी ओपी और करगहर थाना के तत्कालीन और वर्तमान ओपी अध्यक्ष-थानाध्यक्ष सहित करगहर अंचल के अंचलाधिकारी-राजस्व कर्मचारी ने लापरवाही बरती है. जिसके आधार पर एक थानाध्यक्ष और चार SI रैंक के अधिकारी को सस्पेंड किया गया है.