रोहतास: बिहार के रोहतास में 6 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला (Six Police Officers Transferred In Rohtas) हुआ है. जिनमें चार थानाध्यक्ष भी शामिल हैं. रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने बताया कि राजपुर थानाध्यक्ष एसआई उमेश कुमार को नोखा थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार में तबादलों पर सियासत, विपक्ष ने लगाया आरोप- 'राज्य में चल रहा है ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग'
चार थाने में नए SHO की पोस्टिंग: उन्होंने आगे बताया कि एसएलटीएफ-2 के प्रभारी एसआई मोहन कुमार को राजपुर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि इंद्रपुरी ओपी अध्यक्ष एसआई राकेश गोसाई को शिवसागर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुलिस केंद्र में तैनात एसआई अत्वेंद्र कुमार को इंद्रपुरी ओपी का नया ओपीध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से पुलिस केंद्र डेहरी में तैनात दो एसआई को दो थानों की अनुसंधान ईकाई में भेजा गया है.
एक सप्ताह में तीसरी बार तबादला: एसआई गोपाल मंडल को चेनारी थाना के अनुसंधान इकाई में भेजा गया है. एसआई मिथलेश राम को दिनारा थाना के अनुसंधान इकाई में भेजा गया है. एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी बार पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. पिछले दिनों नोखा थाना के थानाध्यक्ष राजेश कुमार को कर्तव्य में लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया था. जबकि शिवसागर थाना के थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मण्डल को हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में सस्पेंड किया गया था. एसपी ने सभी छह पुलिस पदाधिकारियों को नव पदस्थापन जगह पर 24 घंटे के अंदर योगदान देने का निर्देश दिया है.