रोहतास: जिले के सूर्यपुरा में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. शहर के बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. दवा, सब्जी और किराना दुकान को छोड़ लगभग सभी दुकानें बन्द हैं.
प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. रोहतास जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार में लगाए गए लॉकडाउन का असर रोहतास जिले के सूर्यपुरा में साफ दिख रहा है. सुबह से सड़कें सुनसान है. पुलिस लॉकडाउन को लेकर अलर्ट और सख्त है.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त
जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं, पुलिस बाइक की सघन जांच अभियान चला रही है. इस दौरान मास्क की भी जांच हो रही है. वहीं, बिना मास्क पहने लोगों से प्रशासन जुर्माना वसूल रहा है.