रोहतास: बिहार के रोहतास में उग्रवाद प्रभावित रोहतास गढ़ किले (Naxal Affected Rohtas Garh Fort) पर तीन दिवसीय शाहाबाद महोत्सव का आगाज हुआ है. नौहट्टा प्रखंड के बान्दू स्थित दशाशिशानाथ महादेव स्थान पर सोन आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सोन आरती किया गया है. सोन आरती में गृह विभाग के विशेष सचिव (IPS Vikas Vaibhav) आईपीएस विकास वैभव शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Live Video: छपरा में बीच सड़क पर 2 युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई
आपको बताएं कि, बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव की अगुवाई में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने सोन आरती में भाग लिया. बता दें कि बान्दू के समीप रोहतास प्रखंड के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों के लोग नए परिधानों में सज-धजकर उत्साह के साथ कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां आचार्य ब्राह्मणों ने ध्वनि उद्घोष के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए सोन आरती की शुरुआत की. गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने भी मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत सोन आरती की.
वहीं शाहाबाद महोत्सव के संयोजक अखिलेश सिंह, संजय पासवान समेत अन्य लोग पूरी व्यवस्था में जुटे रहे. आरती के लिए विशेष तौर पर बनारस से आरती करनेवाले पंडा जी की टीम को बुलाया गया था. सोन आरती के बाद आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि आदिम युग से ही सोन की महत्ता की गुणगान वेद शास्त्रों से लेकर इतिहासकारों द्वारा किया गया है. प्रकृति के साथ जुड़कर धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों का करना एक सुखद संयोग है, जो क्षेत्र पहले नक्सल के नाम से जाना जाता है, उस क्षेत्र में शिक्षा, साहित्य, संस्कृति की झलक राज्य ही नहीं देश के लिए सुखद संयोग है. करीब 12 वर्ष पूर्व रोहतास में बतौर एसपी रहकर जिले को नक्सल मुक्त अभियान बनाने तथा पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध स्थापित करने के लिए चर्चित विकास वैभव को पहली बार गृह विभाग के विशेष सचिव के रूप में देखकर ग्रामीण खासे उत्साहित थे.
ये भी पढ़ें- शपथ पत्र देकर शिक्षक अभ्यर्थी वापस ले सकते हैं ओरिजिनल सर्टिफिकेट, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
दरअसल, शाहबाद आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रोहतासगढ़ किला परिसर में आयोजित सोन तटीय इतिहास और सांस्कृतिक को केंद्र में रखकर संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा. वहीं रविवार को रोहतासगढ़ किला पर शाहाबाद के गौरवशाली इतिहास तथा सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए, यहां के विकास की संभावनाओं पर रोहतासगढ़ किला परिसर में मंथन होगा. जिसमें उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत कई मंत्री, विधायक, सांसद व राज्य स्तर के वरीय पत्रकार उपस्थित रहेंगे. इस दौरान परम्परागत लोक संगीत की प्रस्तुति भी होगी.
वहीं सोन आरती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोविंद नारायण सिंह, लव सिंह, पत्रकार राकेश पांडेय, प्रेम पाठक, कमलेश कुमार, यश उपाध्याय समेत अन्य लोग उपस्थित हुए थे.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP