ETV Bharat / state

Rohtas News: होटल प्रकरण मामले की जांच करने पंहुचे शाहाबाद DIG बोलें- 'दोषियों को भेजेंगे जेल' - Shahabad DIG Naveen Chandra Jha

रोहतास में जून महीने में एक होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने हंगामा कर दिया था. इस घटना में बवाल होने के बाद पुलिस पहुंची थी. जहां पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को पकड़ लिया था. जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध कर दिया. जिसके बाद खुब हंगामा हुआ था. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. अब डीआईजी जांच के लिए पहुंचे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

शाहाबाद डीआईजी नवीन  चंद्र झा
शाहाबाद डीआईजी नवीन चंद्र झा
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 2:29 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में जून में होटल रुद्राक्ष में हुए घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसकी जांच को लेकर शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. डीआईजी नवीन चन्द्र झा डेहरी स्थित नीलकोठी मुहहले में दल बल के साथ पहुंचे और होटल रुद्राक्ष बी के मुख्य द्वार व घटनास्थल की जांच की.

ये भी पढ़ें- Buxar News: बिगड़ती विधि व्यवस्था पर DIG सख्त, कहा- 'लापरवाह थानेदार नहीं करेंगे थानेदारी'

होटल प्रकरण की जांच हुई तेज: बीते 26 जून को नीलकोठी मोहल्ला के महिला-पुरुष व युवकों के एक समूह ने होटल में आने जाने वाले नाबालिग युवक-युवतियों की रोक लगाने को लेकर हंगामा किया था. लोगों का आरोप था कि होटल रुद्राक्ष बी में दिन-रात वेश्यावृत्ति व देह व्यापार होता है. विरोध के दौरान पहुंची पुलिस से भी लोगों की बहस हुई थी.

लोगों ने होटल में किया था हंगामा: पुलिस ने हंगामा कर रहे तीन युवकों को अपने गाड़ी में बैठा लिया और उसे लेकर थाना जाने लगी. जिससे लोग और आक्रोशित हो गए. लोगों ने युवक को थाने नहीं जाने दिया. जिसे लेकर पुलिस ने होटल के खिलाफ आवेदन देने गए कुल 5 लोगों को थाने में बिठाते हुए उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और होटल संचालक के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर दी.

होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप: मामले में गिरफ्तार अभयुक्तों को 12 घंटे बाद थाना से नोटिस देकर छोड़ा गया. पुलिस ने नीलकोठी मुहल्ले के कुछ लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा और होटल संचालक के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की थी. वहीं मोहल्ले के लोगों के लिखित आवेदन पर होटल संचालक पर सेक्स रैकेट चलाने और विरोध करने पर मारपीट करने की प्राथमिकी बाद में दर्ज की गई.

7 लोगों को किया गया गिरफ्तार: कार्यवाही के दौरान मामले में पुलिस ने निलकोठी निवासी विनय कुमार सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बेलाल सईद ने रुद्राक्ष होटल के मालिक प्रमोद तिवारी और उनके पुत्र गुड्डू तिवारी, रोबिन तिवारी, राजा कुमार पर होटल में सेक्स रैकेट चलाने व विरोध करने पर मारपीट कर सोने का चैन छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. करीब बारह घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने 141 का नोटिस देते हुए गिरफ्तार सभी अभयुक्त को जमानत पर छोड़ दिया.

जांच के लिए पहुंचे शाहाबाद डीआईजी: रुद्राक्ष होटल में वेश्यावृति चलाने संबंधित 50 लोगों के लिखित आवेदन पर मामले को जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर प्राची कुमारी को दिया गया. मामले के अनुसंधानकर्ता जहां सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को बनाया गया. वहीं इस मामले में दर्ज सभी प्राथमिकी का पर्यवेक्षण डीआईजी ने स्वयं करने का निर्णय लिया. मामला इतना हाई प्रोफाइल था, कि मुख्यालय ने भी इस पर जिला पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी.

"होटल प्रकरण मामले की जांच की जा रही है. कई अहम बिंदुओं पर जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी."- नवीन चंद्र झा, डीआईजी, शाहाबाद

रोहतास: बिहार के रोहतास में जून में होटल रुद्राक्ष में हुए घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसकी जांच को लेकर शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. डीआईजी नवीन चन्द्र झा डेहरी स्थित नीलकोठी मुहहले में दल बल के साथ पहुंचे और होटल रुद्राक्ष बी के मुख्य द्वार व घटनास्थल की जांच की.

ये भी पढ़ें- Buxar News: बिगड़ती विधि व्यवस्था पर DIG सख्त, कहा- 'लापरवाह थानेदार नहीं करेंगे थानेदारी'

होटल प्रकरण की जांच हुई तेज: बीते 26 जून को नीलकोठी मोहल्ला के महिला-पुरुष व युवकों के एक समूह ने होटल में आने जाने वाले नाबालिग युवक-युवतियों की रोक लगाने को लेकर हंगामा किया था. लोगों का आरोप था कि होटल रुद्राक्ष बी में दिन-रात वेश्यावृत्ति व देह व्यापार होता है. विरोध के दौरान पहुंची पुलिस से भी लोगों की बहस हुई थी.

लोगों ने होटल में किया था हंगामा: पुलिस ने हंगामा कर रहे तीन युवकों को अपने गाड़ी में बैठा लिया और उसे लेकर थाना जाने लगी. जिससे लोग और आक्रोशित हो गए. लोगों ने युवक को थाने नहीं जाने दिया. जिसे लेकर पुलिस ने होटल के खिलाफ आवेदन देने गए कुल 5 लोगों को थाने में बिठाते हुए उन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और होटल संचालक के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कर दी.

होटल में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप: मामले में गिरफ्तार अभयुक्तों को 12 घंटे बाद थाना से नोटिस देकर छोड़ा गया. पुलिस ने नीलकोठी मुहल्ले के कुछ लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा और होटल संचालक के साथ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की थी. वहीं मोहल्ले के लोगों के लिखित आवेदन पर होटल संचालक पर सेक्स रैकेट चलाने और विरोध करने पर मारपीट करने की प्राथमिकी बाद में दर्ज की गई.

7 लोगों को किया गया गिरफ्तार: कार्यवाही के दौरान मामले में पुलिस ने निलकोठी निवासी विनय कुमार सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बेलाल सईद ने रुद्राक्ष होटल के मालिक प्रमोद तिवारी और उनके पुत्र गुड्डू तिवारी, रोबिन तिवारी, राजा कुमार पर होटल में सेक्स रैकेट चलाने व विरोध करने पर मारपीट कर सोने का चैन छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. करीब बारह घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस ने 141 का नोटिस देते हुए गिरफ्तार सभी अभयुक्त को जमानत पर छोड़ दिया.

जांच के लिए पहुंचे शाहाबाद डीआईजी: रुद्राक्ष होटल में वेश्यावृति चलाने संबंधित 50 लोगों के लिखित आवेदन पर मामले को जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर प्राची कुमारी को दिया गया. मामले के अनुसंधानकर्ता जहां सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को बनाया गया. वहीं इस मामले में दर्ज सभी प्राथमिकी का पर्यवेक्षण डीआईजी ने स्वयं करने का निर्णय लिया. मामला इतना हाई प्रोफाइल था, कि मुख्यालय ने भी इस पर जिला पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी.

"होटल प्रकरण मामले की जांच की जा रही है. कई अहम बिंदुओं पर जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी."- नवीन चंद्र झा, डीआईजी, शाहाबाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.