ETV Bharat / state

Rohtas crime news: डेहरी स्टेशन पर महिला के बैग में मिला पिस्टल, परिवार के 7 सदस्य गिरफ्तार - रोहतास में पिस्टल के साथ महिला गिरफ्तार

जीआरपी को सूचना मिली कि डेहरी रेलवे स्टेशन पर कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई है. इसके बाद पुलिस ने ट्रेन से उतरे एक परिवार के लोगों की तलाशी. इस क्रम में एक महिला के बैग से पिस्टल (Woman arrested with pistol in Rohtas) मिला. पुलिस ने पूछताछ की तो महिला ने पिस्टल मिलने की जो कहानी बतायी उसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे.

Rohtas crime
Rohtas crime
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 9:12 PM IST

सासाराम: बिहार के रोहतास में रेलवे स्टेशन पर एक महिला के बैग से पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस ने शुक्रवार को महिला के साथ उसके परिवार के सात सदस्यों (Seven members of a family arrested with pistol) को हिरासत में ले लिया. पिस्टल मिलने के बाद पुलिस ने इनसे लंबी पूछताछ की, उसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया. सभी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गुरुवार को डेहरी स्टेशन पर उतरे थे.

इसे भी पढ़ेंः Mobile Loot In Rohtas: मोबाइल छीन रहे बदमाश से भिड़ी छात्रा, काफी कोशिश के बाद भी हो गया फरार

इनको भेजा गया जेल: पुलिस के मुताबिक जेल भेजे गए लोगों में नारायण तिवारी, देव नारायण तिवारी, रौशन तिवारी, अमन कुमार उर्फ रानू तिवारी, शिम तिवारी, सौरभ तिवारी एवं माया देवी शामिल हैं. बता दें कि माया देवी के बैग से पिस्टल बरामद हुआ था. ये सभी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के हैं. ये सभी घर में शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से आए थे. आज ही इनके घर में तिलक है.

ट्रेन में हुआ था विवादः गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि बरामद पिस्टल दूसरे यात्री का है, जिससे उनका विवाद हुआ था. बताया कि वे दिल्ली से आने के क्रम में एक अन्य यात्री से झड़प हो गई थी. हाथापाई में उसका चश्मा टूट गया था. उसने चश्मा का दाम 12 हजार बताया और परिवार से अपने खाते में पैसा देने को कहा. इन लोगों द्वारा 8 हजार रुपया उसके पेटीएम में ट्रांसफर भी किया गया. फिर और रुपए वसूलने के लिए उसने कुछ और लोगों जो अन्य कोच में थे उन्हें बुला लिया. यही नहीं उसने फोन कर अपने दोस्तों को डेहरी रेलवे स्टेशन बुला लिया था.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas robbery exposed: स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार लूटकांड में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

प्लेटफार्म पर मारपीटः उनलोगों ने बताया कि ट्रेन से उतरे ही थे, कि पहले से खड़े कुछ युवकों ने परिवार के साथ मारपीट करने लगे और पिस्टल निकाल दी. हाथपाई में असामाजिक तत्व के हाथ से पिस्टल प्लेटफार्म पर गिर गया. ट्रेन खुलते ही सभी असामाजिक तत्व ट्रेन पर चढ़कर भाग गए. उसके बाद पिस्टल को परिवार ने उठाकर बैग में रखकर घर के लिए चल दिया. तभी स्टेशन पर मारपीट की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने इनकी तलाशी ली. बैग में पिस्टल मिलने पर गिरफ्तार कर लिया.

'मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे जीआरपी सासाराम के इंस्पेक्टर सुरेंद्र राय द्वारा परिवार से देर रात तक पूछताछ की गई. अवैध हथियार को बैग में रखकर घर ले जाना कानूनन अपराध है, जांच के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है'- गोपाल सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष

सासाराम: बिहार के रोहतास में रेलवे स्टेशन पर एक महिला के बैग से पिस्टल बरामद हुआ. पुलिस ने शुक्रवार को महिला के साथ उसके परिवार के सात सदस्यों (Seven members of a family arrested with pistol) को हिरासत में ले लिया. पिस्टल मिलने के बाद पुलिस ने इनसे लंबी पूछताछ की, उसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया. सभी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गुरुवार को डेहरी स्टेशन पर उतरे थे.

इसे भी पढ़ेंः Mobile Loot In Rohtas: मोबाइल छीन रहे बदमाश से भिड़ी छात्रा, काफी कोशिश के बाद भी हो गया फरार

इनको भेजा गया जेल: पुलिस के मुताबिक जेल भेजे गए लोगों में नारायण तिवारी, देव नारायण तिवारी, रौशन तिवारी, अमन कुमार उर्फ रानू तिवारी, शिम तिवारी, सौरभ तिवारी एवं माया देवी शामिल हैं. बता दें कि माया देवी के बैग से पिस्टल बरामद हुआ था. ये सभी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के हैं. ये सभी घर में शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली से आए थे. आज ही इनके घर में तिलक है.

ट्रेन में हुआ था विवादः गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि बरामद पिस्टल दूसरे यात्री का है, जिससे उनका विवाद हुआ था. बताया कि वे दिल्ली से आने के क्रम में एक अन्य यात्री से झड़प हो गई थी. हाथापाई में उसका चश्मा टूट गया था. उसने चश्मा का दाम 12 हजार बताया और परिवार से अपने खाते में पैसा देने को कहा. इन लोगों द्वारा 8 हजार रुपया उसके पेटीएम में ट्रांसफर भी किया गया. फिर और रुपए वसूलने के लिए उसने कुछ और लोगों जो अन्य कोच में थे उन्हें बुला लिया. यही नहीं उसने फोन कर अपने दोस्तों को डेहरी रेलवे स्टेशन बुला लिया था.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas robbery exposed: स्वर्ण व्यवसाई को गोली मार लूटकांड में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

प्लेटफार्म पर मारपीटः उनलोगों ने बताया कि ट्रेन से उतरे ही थे, कि पहले से खड़े कुछ युवकों ने परिवार के साथ मारपीट करने लगे और पिस्टल निकाल दी. हाथपाई में असामाजिक तत्व के हाथ से पिस्टल प्लेटफार्म पर गिर गया. ट्रेन खुलते ही सभी असामाजिक तत्व ट्रेन पर चढ़कर भाग गए. उसके बाद पिस्टल को परिवार ने उठाकर बैग में रखकर घर के लिए चल दिया. तभी स्टेशन पर मारपीट की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने इनकी तलाशी ली. बैग में पिस्टल मिलने पर गिरफ्तार कर लिया.

'मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचे जीआरपी सासाराम के इंस्पेक्टर सुरेंद्र राय द्वारा परिवार से देर रात तक पूछताछ की गई. अवैध हथियार को बैग में रखकर घर ले जाना कानूनन अपराध है, जांच के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है'- गोपाल सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.