रोहतास: जिले के नासरीगंज प्रखण्ड अंतर्गत सोन नदी तट पर संचालित दर्जनों अवैध बालू घाटों पर एसडीएम ने छापामारी की. इस दौरान कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने 6 लोडर मशीन, ट्रैक्टर, ट्रक जब्त किया है.
अवैध बालू घाटों के खिलाफ अचानक हुई कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हडकंप मच गया. एसडीएम बिक्रमगंज विजयंत के नेतृत्व में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है. अधिकारी और पुलिस बल देखते ही घाट संचालक भाग खड़े हुए.
'घाट संचालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई'
बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत ने कहा कि इस तरह नदी के पानी को अवरुद्ध कर बांध बनाना कहीं से उचित नहीं है. ऐसा करने वाले घाट संचालकों को चिन्हित कर उनपर कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी. नदी पर बांध बनाने का किसी को अधिकार नहीं है. इस तरह से पानी को अवरुद्ध करना कानूनी जुर्म है. एसडीएम ने कहा कि पानी में बांध बनाने को लिए कोई अधिकृत नहीं है.