रोहतास: सासाराम रेलवे स्टेशन पर लॉकडाउन के बाद आरपीएफ के जवान गरीब लोगों के लिए मसीह बन गए हैं. आरपीएफ के जवान प्रतिदिन स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में असहाय और बेबस लोगों को भरपेट मुफ्त में खाना खिला रहे है.
कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के कारण रेलवे ने यात्रियों के सेवा पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है. इस संकट की घड़ी में भी सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवान लगतार सेवा दे रहे हैं. स्टेशन पर लॉकडाउन के बाद आरपीएस के जवान सैकड़ों गरीबों को मुफ्त में खाना खिला रहे है. ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी गरीब और बेबस भूखा ना सो पाए.
'मजदूरों का रखा जा रहा है खास ख्याल'
आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि आसपास कोई भी भूखा ना सोए यह उनकी प्राथमिकता है. सासाराम रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले मजदूरों का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. बहरहाल आरपीएफ के इस काम की सराहना पूरे शहर में हो रही है. आरपीएफ के जवान लगतार इस संकट की घड़ी में गरीबों की मदद कर रहा है.