ETV Bharat / state

चोरी, लूट, छिनतई और गुम हुए 51 एंड्रॉयड फोन बरामद, पुलिस ने उसके मालिकों को लौटाया

रोहतास पुलिस ने चोरी हुए फोनों को बारामद कर आज उसके मालिकों को लौटा दिया (Rohtas Police Recovered 51 Stolen Mobiles). लोग अपने-अपने फोन पाकर काफी खुश दिखे. रोहतास पुलिस ने लोगों से चोरी हुए फोन की सूचना देने के लिए पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 10:08 PM IST

लोगों को फोन लौटाते एसपी आशीष भारती
लोगों को फोन लौटाते एसपी आशीष भारती

रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस ने चोरी, लूट और छिनतई किए गये मोबाइल फोन को बरामद करके उसके मालिकों को लौटाया है. जिला पुलिस की विशेष टीम ने चोरी, लूट, छिनतई और गुम हुए 51 मोबाइल फोन को बरामद किया है. जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) की मौजूदगी में फोन ऑनर को उसे सौंपा गया. अपने-अपने खोए हुए फोन को वापस मिलने के बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ये भी पढ़ें-पटना: अब रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरों की खैर नहीं, जीआरपी ने बनाया 15 सदस्य टीम

पुलिस ने चोरी हुए फोन को उसके मालिकों को लौटाया: दरअसल, रोहतास के एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में चोरी, लूट और छिनतई और गुम हो गए 51 मोबाइल फोन को उनके ऑनर के हवाले कर दिया. रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि सभी फोन को कंप्लेन आने के बाद स्पेशल टीम ने बरामद किया है. उन्होंने बताया कि रोहतास पुलिस की स्पेशल टीम वैसे फोन को बरामद करने में जी जान से लगी थी. अब तक तकरीबन 293 एंड्रॉयड फोन को बरामद कर उनके ऑनर को सौंप दिया गया है. जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 32 लाख रुपए के आसपास है.

अबतक करीब 32 लाख का फोन बरामद: एसपी आशीष भारती ने बताया कि यदि आपका मोबाइल फोन किसी तरह से चोरी, लूट या छिनतई हो जाती है तो संबंधित थाने से सनहा दर्ज करा कर इसकी सूचना रोहतास पुलिस के पोर्टल पर http://rohtaspolice.bihar.gov.in पर दें. इसके लिए पोर्टल पर जाने के बाद नागरिक सेवा ऑप्शन में जाकर रिपोर्ट खोया /पाया चोरी पर क्लिक कर पंजीकृत करा सकते हैं. बता दें कि अब तक बरामद मोबाइल की कीमत तकरीबन 32 लाख रुपए के आसपास है.

"रोहतास पुलिस के द्वारा लगातार गुम हुए या छीने हुए मोबाइल का मोनेटरिंग करके बरामद किया जाता है. उसी क्रम में कुल 51 मोबाइल बरामद किया गया है. सभी बरामद मोबाइल को उसके ऑनर को वापस किया गया है. इससे पूर्व भी मोबाइल बरामद कर वापस किया गया है. 2021-22 में जितने भी मोबाइल बरामद कर वापस किया गया है. उसकी कुल अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रुपये आंकी गई है."- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

ये भी पढ़ें- 'ए भैया मत मारिए..' कहता रहा युवक, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई.. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपा

रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस ने चोरी, लूट और छिनतई किए गये मोबाइल फोन को बरामद करके उसके मालिकों को लौटाया है. जिला पुलिस की विशेष टीम ने चोरी, लूट, छिनतई और गुम हुए 51 मोबाइल फोन को बरामद किया है. जिसके बाद रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) की मौजूदगी में फोन ऑनर को उसे सौंपा गया. अपने-अपने खोए हुए फोन को वापस मिलने के बाद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ये भी पढ़ें-पटना: अब रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरों की खैर नहीं, जीआरपी ने बनाया 15 सदस्य टीम

पुलिस ने चोरी हुए फोन को उसके मालिकों को लौटाया: दरअसल, रोहतास के एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में चोरी, लूट और छिनतई और गुम हो गए 51 मोबाइल फोन को उनके ऑनर के हवाले कर दिया. रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि सभी फोन को कंप्लेन आने के बाद स्पेशल टीम ने बरामद किया है. उन्होंने बताया कि रोहतास पुलिस की स्पेशल टीम वैसे फोन को बरामद करने में जी जान से लगी थी. अब तक तकरीबन 293 एंड्रॉयड फोन को बरामद कर उनके ऑनर को सौंप दिया गया है. जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 32 लाख रुपए के आसपास है.

अबतक करीब 32 लाख का फोन बरामद: एसपी आशीष भारती ने बताया कि यदि आपका मोबाइल फोन किसी तरह से चोरी, लूट या छिनतई हो जाती है तो संबंधित थाने से सनहा दर्ज करा कर इसकी सूचना रोहतास पुलिस के पोर्टल पर http://rohtaspolice.bihar.gov.in पर दें. इसके लिए पोर्टल पर जाने के बाद नागरिक सेवा ऑप्शन में जाकर रिपोर्ट खोया /पाया चोरी पर क्लिक कर पंजीकृत करा सकते हैं. बता दें कि अब तक बरामद मोबाइल की कीमत तकरीबन 32 लाख रुपए के आसपास है.

"रोहतास पुलिस के द्वारा लगातार गुम हुए या छीने हुए मोबाइल का मोनेटरिंग करके बरामद किया जाता है. उसी क्रम में कुल 51 मोबाइल बरामद किया गया है. सभी बरामद मोबाइल को उसके ऑनर को वापस किया गया है. इससे पूर्व भी मोबाइल बरामद कर वापस किया गया है. 2021-22 में जितने भी मोबाइल बरामद कर वापस किया गया है. उसकी कुल अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रुपये आंकी गई है."- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

ये भी पढ़ें- 'ए भैया मत मारिए..' कहता रहा युवक, गुस्साई भीड़ ने जमकर की धुनाई.. बाइक चोरी के आरोप में पुलिस को सौंपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.