रोहतास:बिहार के रोहतास में डायल 112 की पुलिस टीम आम लोगों के लिए काफी मददगार साबित होती दिख रही. इस टीम ने शहर में कई उपलब्धियां लगातार हासिल हो रही है. इसी कड़ी में टीम ने अपने परिवार से बिछड़े हुए एक 7 साल के बच्चे को बरामद कर परिवार को सौंप दिया है. दरअसल बच्चे की गुमशुदगी से परेशान होकर परिवार के लोगों ने डायल 112 पर कॉल किया. उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बच्चें को परिवार को सौंप दिया.
ये भी पढे़ं- डायल 112 के तहत बिहार पुलिस को मिल रही बड़ी सफलता, दूसरा चरण दिसंबर तक होगा चालू
बच्चे को ढूंढ़कर परेशान हुए परिजन: बताया जाता है कि गया जिला के वजीरगंज निवासी सुमेर मांझी अपने परिवार के साथ एक रिश्तेदार के यहां सासाराम आया हुआ था. जब वहां से लौटकर गया आने लगा. तभी उसका एक बच्चा सासाराम पोस्ट ऑफिस चौराहा के पास बिछड़ गया. तब परिवार के लोग परेशान हो गए . आसपास खोजबीन करने पर भी कहीं नजर नहीं आया. तब जाकर डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौंपा: सूचना मिलने के साथ ही रोहतास पुलिस हरकत में आई. साथ ही बच्चे की छानबीन शुरू कर दी. तब जाकर महज दो घंटे के भीतर ही 7 वर्षीय बालक धीरज को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार उस बच्चे को जिला मुख्यालय सासाराम के बस स्टैंड के पास से बरामद किया गया.
बच्चे को देखकर खुश हुए परिजन: बच्चे को जब पुलिस वालों ने परिजनों को सौंपा उसके बाद परिजनों के आंखों से आंसू टपकने लगे. उसके बाद परिजनों ने पुलिसकर्मी को आशीर्वाद दिया. इस तरह से डायल 112 पुलिस की टीम के इस सक्रियता से परिवार को उसका बच्चा मिल गया.