ETV Bharat / state

रोहतास पुलिस की सराहनीय पहल, पैसे जमा कर महादलित परिवारों के बीच किया राशन वितरण - बीएमपी 2 के मेजर

रोहतास के इंद्रपुरी इलाके के पास जिला पुलिस ने 96 महादलित परिवारों को बीच राशन का वितरण किया. मौके पर एएसपी ने कहा कि इस माहामारी से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा अपने धर में रहें. उन्होंने लोगों से सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की.

रोहतास पुलिस की सराहनीय पहल
रोहतास पुलिस की सराहनीय पहल
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 12:32 PM IST

रोहतास: कोरोना की त्रासदी में लॉकडाउन के दौरान कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ पुलिस भी आम लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है. इसी क्रम में रोहतास पुलिस के जवान आपस में पैसे इकट्ठे कर गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर सेवा भाव का बेहतरीन मिसाल पेश कर रहे हैं.

खाद्य सामग्री का वितरण
दरअसल, जिले के इंद्रपुरी इलाके के पास महादलित टोले में पुलिस ने 96 गरीब असहाय परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया है.इ स मौके पर जिला पुलिस के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. मौके पर एएसपी संजय कुमार ने कहा कि पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही है. माहामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. देश में सभी काम-धंधे ठप हैं. ऐसे हलात में दिहाड़ी करने वाले सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसको देखते हुए पुलिस भी सामाजिक सरोकार के तहत दायित्व का निर्वाह करते हुए जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'96 महादलित परिवारों को दिया गया राशन'
मौके पर बीएमपी 2 के मेजर रामाकांत प्रसाद ने बताया कि सामाजिक दायित्व के तहत पुलिस ने 96 महादलित परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए कोई दवा या वैक्सिन अभी तक नहीं बन पाई है. इसलिए लोग जागरूक और सतर्क रहे. सतर्कता के साथ ही इस वायरस से निजात पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हमलोग निश्चित इस माहामारी पर जीत दर्ज करने में सफल होंगे.

रोहतास: कोरोना की त्रासदी में लॉकडाउन के दौरान कई समाजसेवी संस्थाओं के साथ-साथ पुलिस भी आम लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है. इसी क्रम में रोहतास पुलिस के जवान आपस में पैसे इकट्ठे कर गरीबों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर सेवा भाव का बेहतरीन मिसाल पेश कर रहे हैं.

खाद्य सामग्री का वितरण
दरअसल, जिले के इंद्रपुरी इलाके के पास महादलित टोले में पुलिस ने 96 गरीब असहाय परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया है.इ स मौके पर जिला पुलिस के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. मौके पर एएसपी संजय कुमार ने कहा कि पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही है. माहामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. देश में सभी काम-धंधे ठप हैं. ऐसे हलात में दिहाड़ी करने वाले सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसको देखते हुए पुलिस भी सामाजिक सरोकार के तहत दायित्व का निर्वाह करते हुए जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर जरूरतमंदों के बीच राशन का वितरण कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'96 महादलित परिवारों को दिया गया राशन'
मौके पर बीएमपी 2 के मेजर रामाकांत प्रसाद ने बताया कि सामाजिक दायित्व के तहत पुलिस ने 96 महादलित परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए कोई दवा या वैक्सिन अभी तक नहीं बन पाई है. इसलिए लोग जागरूक और सतर्क रहे. सतर्कता के साथ ही इस वायरस से निजात पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि लोग सरकार के निर्देशों का पालन करे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हमलोग निश्चित इस माहामारी पर जीत दर्ज करने में सफल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.