ETV Bharat / state

रोहतास: करगहर CO पर गिरी गाज, कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित

रोहतास के करगहर सीओ को निलंबित (Rohtas Karghar CO Suspended) कर दिया गया है. रोहतास डीएम धर्मेंद्र की अनुशंसा पर कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी प्रवीण चंदन ने बताया कि करगहर सीओ पर कार्य नहीं करने संबंधित कई मामले लंबित थे. जिस पर ये कार्रवाई की गई है. पढें पूरी खबर...

रोहतास में करगहर के सीओ पर गिरी गाज
रोहतास में करगहर के सीओ पर गिरी गाज
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:06 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में सीओ साहब को कार्य में लापरवाही करना महंगा पड़ गया. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) की अनुशंसा पर विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. विभाग के इस कार्रवाई के बाद से जिले के अन्य अंचलाधिकारियों में हड़कंप मचा है. जिले के करगहर अंचल के अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है. डीएम की अनुशंसा पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar Revenue And Land Reforms Department) ने यह कार्रवाई की है. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी प्रवीण चंदन ने बताया कि करगहर सीओ पर कार्य नहीं करने संबंधित कई मामले लंबित थे.

ये भी पढ़ें- ये हुई न DM वाली बात! कभी शिक्षक बन पढ़ाने लगे, तो कभी बच्चों संग बैठ गए खिचड़ी-चोखा खाने

'दाखिल- खारिज, वाद, परिमार्जन के आवेदनों का निष्पादन नहीं करने, वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी ससमय कार्यों का निष्पादन नहीं करने, जिला लोक शिकायत निवारण द्वितीय अपील के बाद में प्राप्त परिवाद का प्रतिवेदन उपलब्ध ससमय नहीं करने, साथ ही साथ मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिग्रहण वाद में अनेकों बार कहने के बावजूद प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने समेत कई गंभीर आरोप थे.' - प्रवीण चंदन, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी

रोहतास CO को किया गया निलंबित : बताया जा रहा है कि मामले में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा राजस्व व भूमि सुधार विभाग को की थी. साथ ही साथ न्यायालय कार्यों जैसे सीडब्ल्यूजेसीएम जैसे के कार्यों में भी रुचि नहीं लेने साथ ही साथ अन्य गंभीर आरोप के मद्देनजर निलंबन की अनुशंसा की गई. जिसके आलोक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी संकल्प के अनुसार प्रभारी अंचल अधिकारी करगहर तत्काल प्रभाव से बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम के सुसंगम प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

'प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने, सरकारी कार्य में रूचि नहीं लेने, प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद की संयुक्त बैठक नियमित रूप से नहीं करने, जैसे गंभीर आरोप के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग को की गई थी. जिसके मद्देनजर निलंबन की कार्रवाई हुई.' - धर्मेंद्र कुमार, डीएम, रोहतास

रोहतास: बिहार के रोहतास में सीओ साहब को कार्य में लापरवाही करना महंगा पड़ गया. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) की अनुशंसा पर विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया है. विभाग के इस कार्रवाई के बाद से जिले के अन्य अंचलाधिकारियों में हड़कंप मचा है. जिले के करगहर अंचल के अंचलाधिकारी सुरजेश्वर श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है. डीएम की अनुशंसा पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Bihar Revenue And Land Reforms Department) ने यह कार्रवाई की है. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी प्रवीण चंदन ने बताया कि करगहर सीओ पर कार्य नहीं करने संबंधित कई मामले लंबित थे.

ये भी पढ़ें- ये हुई न DM वाली बात! कभी शिक्षक बन पढ़ाने लगे, तो कभी बच्चों संग बैठ गए खिचड़ी-चोखा खाने

'दाखिल- खारिज, वाद, परिमार्जन के आवेदनों का निष्पादन नहीं करने, वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी ससमय कार्यों का निष्पादन नहीं करने, जिला लोक शिकायत निवारण द्वितीय अपील के बाद में प्राप्त परिवाद का प्रतिवेदन उपलब्ध ससमय नहीं करने, साथ ही साथ मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिग्रहण वाद में अनेकों बार कहने के बावजूद प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने समेत कई गंभीर आरोप थे.' - प्रवीण चंदन, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी

रोहतास CO को किया गया निलंबित : बताया जा रहा है कि मामले में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा राजस्व व भूमि सुधार विभाग को की थी. साथ ही साथ न्यायालय कार्यों जैसे सीडब्ल्यूजेसीएम जैसे के कार्यों में भी रुचि नहीं लेने साथ ही साथ अन्य गंभीर आरोप के मद्देनजर निलंबन की अनुशंसा की गई. जिसके आलोक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा जारी संकल्प के अनुसार प्रभारी अंचल अधिकारी करगहर तत्काल प्रभाव से बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के नियम के सुसंगम प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

'प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने, सरकारी कार्य में रूचि नहीं लेने, प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद की संयुक्त बैठक नियमित रूप से नहीं करने, जैसे गंभीर आरोप के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा राजस्व एवम भूमि सुधार विभाग को की गई थी. जिसके मद्देनजर निलंबन की कार्रवाई हुई.' - धर्मेंद्र कुमार, डीएम, रोहतास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.