रोहतास: एक तरफ जहां पूरे देश में पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लॉक डाउन हो गया है. 21 दिनों के इस लॉक डाउन में पूरा देश ठप है. एक साथ समूह में रहने पर मनाही है. लेकिन रोहतास जिला के सासाराम-चौसा पथ से वैशपुरा तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें दर्जनों मजदूर काम कर रहे हैं. राजा कंट्रक्शन के तहत यह सड़क निर्माण कार्य 49 करोड़ के लागत से हो रहा है. जिसमें कई अत्याधुनिक मशीनों से मिट्टी खनन और रेत का डंपिंग का कार्य किया जा रहा है.
कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए भी दर्जनों मजदूर एक साथ काम कर रहे हैं. बताया जाता है कि न चाहते हुए भी उन लोगों को काम करने पर मजबूर किया जा रहा है. बाहर से आए हुए मजदूरों पर काम करने का दबाव बनाया जा रहा है. जिस कारण मजबूरी में मजदूर काम कर रहे हैं. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.