सासारामः जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में रोहतास पहुंचे रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जब तक पिछड़ों, दलितों, अकलियतों के बीच शिक्षा का विकास नहीं होगा, तब तक वे अपने हक और अधिकार से वंचित रहेंगे. उन्होंने कहा कि पिछड़ों को मुख्यधारा में शामिल करने की बात लोहिया ने की थी.
मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की जयंती
जिले के कोचस में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने शिरकत की, जहां उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया का कहना था कि विशेष अवसर का सिद्धांत लागू होना चाहिए. जो लोग समाज से पिछड़ गए हैं, उन्हें विशेष अवसर देकर मुख्यधारा में शामिल करना चाहिए.
कुशवाहा ने विरोधियों पर साधा निशाना
कुशवाहा ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को 'कपटी' ठाकुर की संज्ञा दी थी, उनके जीते-जी उनकी राजनीतिक कैरियर की जितनी दुर्गति करनी थी, उतना दुर्गति किया. वो लोग आज सरकार में हैं. उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि आज कर्पूरी जी की जयंती वैसे लोग मना रहे हैं, जिन्होंने उनके जीते जी उन्हें छलने का काम किया.