रोहतास: जिले के डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह (MLA Fateh Bahadur Singh) ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Yadav) के जन्मदिन पर भोज का आयोजन (Birthday Party) किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की लोगों ने जमकर धज्जियां उड़ाईं. एक जगह बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
यह भी पढ़ें - Happy Birthday Lalu: सीएम नीतीश ने लालू को किया विश, बोले- हम तो हर दिन बधाई देते हैं
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के 74वें जन्मदिन के अवसर पर राजद विधायक फतेह बहादुर ने डेहरी के बारह पत्थर में भोज का आयोजित किया था. इस समारोह में किसी ने भी मास्क पहनने की जहमत नहीं उठाई. दर्जनों कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे.
इस मौके पर विधायक ने खुद खाना परोसा, लेकिन इस भोज के दौरान शायद ही कहीं सोशल डिस्टेंसिंग दिखी. हालांकि, जब समारोह में जब भोज का आयोजन किया जाने लगा तो विधायक ने मास्क पहनकर लोगों को खाना परोसा.
मास्क नदारद
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि राजद विधायक के द्वारा कोरोना में खाना परोसा जा रहा है. अगर ऐसे में संक्रमण फैलता है तो क्या इसके जिम्मेदार माननीय नहीं होंगे? इस दौरान विधायक जी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कृतित्व पर प्रकाश डालते नजर आए. लेकिन यह भूल गए कि वे खुद और जो उनके आसपास खड़े जितने भी लोग हैं, किसी ने भी मास्क नहीं पहना है.
यह भी पढ़ें - मोतिहारी: लालू प्रसाद के जन्मदिन पर महादलित बस्ती में आयोजित हुआ भोज
सार्वजनिक भोज पर प्रतिबंध
बता दें कि कोविड गाइडलाइन के अनुसार फिलहाल अनलॉक में किसी तरह के भोज का आयोजन वर्जित है. शादी और श्राद्ध को छोड़कर किसी भी तरह के सार्वजनिक भोज पर प्रतिबंध है. लेकिन फिर भी राजद विधायक ने भोज का आयोजन किया और तमाम गाइडलाइन उड़ी.